जशपुर
दुलदुला विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलदुला में सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत सायकिल वितरण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमार सिंह ,जनपद सदस्य श्रीमती ममता कश्यप,श्रीमती पिंकी गुप्ता,श्रीमती मेनका बेसरा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार नायक,सहायक विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश चौहान,विकासखंड स्रोत समन्वयक दीपेंद्र कुमार सिन्हा,प्राचार्य श्रीमती निर्मला खलखो,जनप्रतिनिधि गण,शिक्षकगण,अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया ।छात्राओं को साइकिल मिलने पर उनके चेहरों पर प्रसन्नता स्पष्ट झलक रही थी ।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को अध्ययन,पर्यावरण संरक्षण,अनुशासन एवम अन्य विषयों पर संदेश दिया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता श्रीमती निर्मला राठौर के द्वारा किया गया ।