जशपुर
बगीचा विकासखंड के पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनो राम यादव के भतीजे ऋषभ कुमार यादव पिता श्री अवधेश कुमार यादव माता श्रीमती सविता सिंह यादव ग्राम तुरिया बीरा तहसील लुण्ड्रा, अपने कुल, माता-पिता व क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए सफलता की राह में एक बार पुनः मील का पत्थर साबित हुए।
ऋषभ प्रारंभ से ही अपने विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य के प्रति सजग व समर्पित रहे जिसके परिणामतः तक इन्होंने NEET 2025 में STATE RANK 390 वह CATEGORY RANK 175 प्राप्त किया। NEET की सफलता उपरांत ऋषभ यादव का चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में सामान्य कोटे से हुआ है।
ऋषभ यादव बचपन से ही मेधावी छात्र रहे इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश से प्राप्त किया। कक्षा दसवीं से इनका प्रवेश Carmel School अंबिकापुर में दिलाया गया। कक्षा दसवीं CBSE अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा में 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया एवं कक्षा बारहवीं की परीक्षा CBSE अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा में 94% अंक अर्जित किया।
ऋषभ के पिता अवधेश कुमार यादव सामान्य कृषक परिवार से हैं एवं भारतीय जनता पार्टी लुण्ड्रा के आधार स्तंभ एवं दबंग राजनेता हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों की सेवा में लगातार समर्पित रहते हैं। ऋषभ यादव का परिवार शैक्षिक दृष्टिकोण से काफी संपन्न है। इनके बड़े पिताजी एम.आर. यादव विगत 20 वर्षों से सरगुजा संभाग के विभिन्न विकास खण्डों में विकास खंड शिक्षा अधिकारी का महत्वपूर्ण दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। चिकित्सा जगत में एम.आर. यादव के तीन बच्चे सफलता प्राप्त कर लगातार अपने कुल, समाज और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। एम. आर. यादव की बड़ी पुत्री डॉ. स्मृति यादव मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से एनेस्थीसिया विशेषज्ञ (प्रथम श्रेणी अधिकारी) के रूप में अपना स्थान सुनिश्चित करते हुए वर्तमान में गजराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर (म.प्र.) में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। श्री यादव के ज्येष्ठ पुत्र डॉ. अनुराग सिंह यादव पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर से एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर वर्तमान में केंद्र सरकार के अधीन रीजनल हॉस्पिटल चर्चा, जिला कोरिया छत्तीसगढ़ में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर पदस्थ व कार्यरत हैं। वहीं, सबसे छोटे पुत्र डॉ. रवि यादव रायपुर में बालाजी मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. अंतिम वर्ष के छात्र हैं। उपरोक्त तीनों भाई बहनों के अनुभव व मार्गदर्शन का लाभ ऋषभ यादव को प्राप्त हुआ।
अवधेश कुमार यादव के पुत्र ऋषभ यादव ने डॉक्टरी जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे सरगुजा संभाग व यादव समाज का नाम रौशन किया है। ऋषभ की सफलता पर इष्ट मित्रों, गणमान्यजनों एवं समाज के प्रबुद्धजनों के द्वारा लगातार बधाई देने का सिलसिला जारी है ।
पीपी न्यूज़ की ओर से बहुत बहुत बधाई,