कोतबा


कोतबा। धर्म नगरी कोतबा में सार्वजनिक दुर्गा पूजन समारोह, रावण दहन एवं दशहरा पर्व सहित नवरात्र महोत्सव के सफल आयोजन के लिए नगरवासी एकजुट हुए। इस अवसर पर सेठ गोपीराम धर्मशाला में आयोजित बैठक में भारी संख्या में नगरवासी, भक्त एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न समितियों का गठन किया गया, जिसमें भंडार समिति, चंदा समिति, व्यवस्था समिति, प्रसाद वितरण समिति, संरक्षक एवं यजमान का मनोनयन किया गया। टेंट और साउंड हेतु चर्चा की गई,उल्लेखनीय है कि इस बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का गठन नहीं किया गया, बल्कि सामूहिक रूप से नगरवासी ही आयोजन की बागडोर संभालेंगे। सभी ने संकल्प लिया कि मां जगदंबा भवानी की सेवा एवं पूजन महोत्सव को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से सागर अग्रवाल, सुमित शर्मा, सुरेश अग्रवाल, नवरंग अग्रवाल, विजय शर्मा, अजय शर्मा, भद्र अग्रवाल, बसंत गुप्ता, महेश अग्रवाल, खुशीराम शर्मा, आनंद शर्मा, मनीष अग्रवाल, सांवरिया, राजेश अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, जयंत शर्मा, छोटू शर्मा, सुनील शर्मा, संतोष गुप्ता, अग्रसेन बेहरा, पवन शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पार्षद पंकज शर्मा, पार्षद सुमित शर्मा, अजय गुप्ता, धर्म साहू, टीनू शर्मा, बसंत शर्मा, मयंक शर्मा, योगेंद्र शर्मा, अंशु शर्मा, विक्की शर्मा, कैलाश शर्मा, साहिल शर्मा, संस्कार अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, नवीन शर्मा, गौरी साहू, कमल शर्मा, किन पटेल, प्रो. विजय शंकर चौधरी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
नगरवासियों ने बताया कि सामूहिक सहयोग से धार्मिक पर्व को पूर्णता प्रदान किया जाएगा और यह आयोजन नगर की आस्था व एकता का प्रतीक बनेगा।