Sunday, September 14, 2025
No menu items!
HomeBlogनक्सल समस्या से बड़ी समस्या फ्लाई ऐश की समस्या - पर्यावरण मित्र...

नक्सल समस्या से बड़ी समस्या फ्लाई ऐश की समस्या – पर्यावरण मित्र बजरंग,समस्या निपटाने सारे अधिकारियों ने खड़े कर दिए हाथ तो क्या अमित शाह को पड़ेगा आना,नक्सल समस्या से भी विकराल होता फ्लाई ऐश की समस्या,

रायगढ़।

रायगढ़ जिले में फ्लाई ऐश की समस्या नक्सल समस्या से भी गंभीर समस्या बन चुकी है। समस्या से निपटने के लिए सारे अधिकारी मंत्री ने हथियार डाल दिए हैं। अब गृह मंत्री अमित शाह को आकर इस समस्या का निपटारा करना पड़ेगा। यह कहना है पर्यावरण मित्र के बजरंग अग्रवाल का, फ्लाई ऐश की डंपिंग ट्रांसपोर्टिंग जैसे सारे नियमों को ताक पर रखकर हो रहा है। जिसका खामियाजा आम जन मानस के साथ पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

जब तक फ्लाई ऐश की समस्या का हल नहीं होगी तब तक इससे जुड़े सारे ट्रांसपोर्ट नियमों का उल्लंघन कर शासन प्रशासन को अपनी करतूतों का आइना दिखाते रहेंगे। इनके ऊपर कड़ी कार्यवाही नहीं होने के कारण यह समस्या बरकरार है अगर इस कारोबार से जुड़ दो-चार लोगों को जेल तक भेज दिया जाए और कठोर सजा दी जाए तो कुछ हद तक इस समस्या का निपटारा हो जायेगा।

पर्यावरण मित्र के बजरंग अग्रवाल का कहना है कि उद्योगों को कम से कम 75 प्रतिशत राख का निपटान महीने भर के भीतरी करना रहता है, नहीं तो उन पर पेनल्टी या कार्रवाई होती है। इसके लिए उद्योगों के द्वारा इसके परिवहन के लिए टेंडर जारी किए जाते हैं लेकिन ट्रांसपोर्टर जीपीएस सिस्टम को हैक कर फ्लाई ऐश को जहां तहां डंप कर देते हैं। ट्रांसपोर्टर सारे नियम कानून और टर्म कंडीशन को धता बताते हुए खाली और सुनसान जगह पर डंप कर एक बड़े स्कैम को अंजाम देते और इसका खामियाजा आम जनअंश को भुगतना पड़ रहा है।

बजरंग अग्रवाल का कहना है फ्लाई ऐश का काम करने वाले सिंडिकेट कितना जुगाड़ू और पावरफुल है कि इनके खिलाफ मामूली चालान जुर्माना कर मामले को इतिश्री कर दिया जाता है। फ्लाई ऐश की समस्या अब जिले में एक नासूर की तरह उत्पन्न हो गई है। जो की किसी नक्सली समस्या से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। इस समस्या का समाधान करने में शासन प्रशासन के तमाम तंत्र विफल होते नजर आ रही है। और धीरे धीरे कर फ्लाई ऐश की समस्या भयंकर विकराल रूप धारण करते जा रही है।
बजरंग अग्रवाल कहते हैं कि जिस तरह से प्रदेश नक्सल समस्या नासूर बन चुके इनके खात्मे के लिए गृह मंत्री अमित शाह को आना पड़ा तो फ्लाई ऐश की समस्या जो किसी नक्सल समस्या से भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है तो क्या ऐसी स्थिति में इस समस्या के निराकरण के लिए गृह मंत्री अमित शाह को आना पड़ेगा, क्या तभी यहां भयंकर विकराल रूप धारण कर चुके फ्लाई ऐश की समस्या का समाधान हो पाएगा? फ्लाई ऐश की वजह से रायगढ़ की मिट्टी जहरीली होते जा रही है और कैंसर सहित नाना प्रकार के गंभीर रोग पैदा हो रही है।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes