जशपुर
*छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से सम्बद्ध जशपुर जिला के समस्त संगठनों के जशपुर जिले के समस्त जिला कार्यकारणी पदाधिकरी,समस्त जिलाध्यक्ष व जिला पदाधिकारी/ ब्लॉक अध्यक्ष/ ब्लॉक पदाधिकारी, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जशपुर अंतर्गत तहसील संयोजक गण, महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण, पेंशनर प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण व समस्त अधिकारी कर्मचारी साथियो से छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जोगेंद्र यादव ने 22 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल में सम्मिलित होने की अपील की है ।
*उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर जिला जशपुर के समस्त कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 22 अगस्त को काम बंद कलम बंद हड़ताल में रहेंगे ।
22 अगस्त को जिला मुख्यालय जशपुर मे व्यापक धरना रैली प्रदर्शन करते हुवे जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव छ ग शासन के नाम ज्ञापन सौपा जायेगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला कार्यकारणी जशपुर सभी कर्मचारियों से अपील करता है कि सभी अधिकारी / कर्मचारी अवकाश का आवेदन अपने कार्यालय में देकर धरना स्थल में अनिवार्य रूप से उपस्थिति होने का कष्ट करेंगे*