
जशपुर
कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में यशस्वी जशपुर की शैक्षणिक कार्यशाला एवं व्यक्तित्व विकास तथा गुणवत्ता उन्नयन, नेतृत्व क्षमता एवं उपचारात्मक शिक्षण के तहत प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संकल्प शिक्षण संस्थान में हो रहा है। डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा और डी ई ओ पी के भटनागर के निर्देश पर आयोजित इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम के पांचवे दिवस मनोरा के 156 प्राथमिक प्रधान पाठक सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण में जिले के चुने हुए मास्टर ट्रेनर के अलावा यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता का भी व्याख्यान भी शामिल है। अपने व्याख्यान में विनोद गुप्ता के द्वारा बताया गया कि मनुष्य की आवश्यकताएं अनंत होती हैं और मनुष्य उनकी पूर्ति में लगा रहता है लेकिन मनुष्य की वास्तविक आवश्यकता मानसिक खुशी है जिसे ढूंढने का प्रयास करना चाहिए। आजकल शासकीय शालाओं से लोगों का भरोसा उठ चुका है उस विश्वास को हमें फिर से जगाने का और अपने विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना होगा। प्रशिक्षण में संजय दास और सीमा गुप्ता के द्वारा भी शिक्षकों को मार्गदर्शन देने का कार्य किया जा रहा है।इसके अलावा जिले के चुने हुए,मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार अंबष्ट प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बरपानी , मुकेश कुमार शासकीय प्राथमिक शाला दास डूमर टोली, मीना सिन्हा शासकीय प्राथमिक शाला टिकैटगंज, देवकी प्रधान शासकीय प्राथमिक शाला बिजलीटोली,अर्चना यादव शासकीय प्राथमिक शाला रजौटी के द्वारा प्रधान पाठकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मीना सिन्हा के द्वारा स्कूल रेडिनस के बारे में बताया कि बच्चे जब स्कूल आते हैं तो उनको भय मुक्त वातावरण देना है यूट्यूब,खेल और गतिविधि के माध्यम से शिक्षा देना है जिससे बच्चों को स्कूल से जुड़ाव बना रहे इसलिए गीत, कविता गतिविधि कराई गई और साथ में अर्चना यादव ने भी स्कूल रेडिनस में अंग्रेजी में गतिविधि कराई । मनोज अंबष्ट के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक और उत्कृष्ट शाला कैसे बनाया जाए उस पर विस्तृत जानकारी दी गई। देवकी प्रधान के द्वारा जादुई पिटारा पर खिलौने कार्ड, पपेट , गोली और गतिविधि करा कर जादुई पिटारा के बारे में बताया, मुकेश कुमार ने विभिन्न भाषाओं को जोड़ते हुए शाला का संचालन कैसे करेंगे उस पर बताया I कार्यक्रम में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा और अवनीश पांडे , राजेंद्र प्रेमी मुख्य रूप से शामिल रहे।