Wednesday, August 6, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीय"35 जरूरी दवाओं के रेट हुए कम, पैरासिटामोल भी शामिल – पूरी...

“35 जरूरी दवाओं के रेट हुए कम, पैरासिटामोल भी शामिल – पूरी लिस्ट और नई कीमतें जानिए”

नई दिल्ली: सरकार ने मरीजों को बड़ी राहत देते हुए कई दवाओं की कीमत कम कर दी है। नैशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 35 जरूरी दवाओं के दाम घटा दिए हैं। इनमें पेरासिटामोल, एटोरवास्टेनिन और एमोक्सिसिलिन जैसी दवाएं शामिल हैं जो हार्ट, डायबिटीज और सायकायट्रिक के मरीजों के लिए जरूरी हैं। अब ये दवाइयां कम कीमत पर मिलेंगी। इससे खासकर उन मरीजों को काफी राहत मिलेगी जो लोग लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे हैं।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने NPPA की ओर से तय की गई कीमतों के आधार पर इस आदेश का नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें कुछ खास दवाएं शामिल हैं जैसे Aceclofenac, Paracetamol और Trypsin Chymotrypsin का फिक्स्ड-डोज कॉम्बिनेशन। साथ ही, Amoxycillin और Potassium Clavulanate, Atorvastatin कॉम्बिनेशन और नई एंटी-डायबिटिक दवाएं जैसे Empagliflozin, Sitagliptin और Metformin को भी शामिल किया गया है।

नई कीमत

Akums Drugs & Pharmaceuticals कंपनी Aceclofenac-Paracetamol-Trypsin Chymotrypsin की एक टैबलेट बनाती है। इसे डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज बेचती है। अब इसकी कीमत 13 रुपये तय की गई है। वहीं, Cadila Pharmaceuticals इसी दवा को 15.01 रुपये में बेचेगी। इसी तरह दिल की बीमारियों में काम आने वाली Atorvastatin 40 mg और Clopidogrel 75 mg की एक टैबलेट अब 25.61 रुपये में मिलेगी। बच्चों के लिए Cefixime और Paracetamol के ओरल सस्पेंशन (घोल) भी सस्ते किए गए हैं। विटामिन डी की कमी दूर करने के लिए Cholecalciferol ड्रॉप्स और Diclofenac इंजेक्शन भी सस्ते हुए हैं। Diclofenac इंजेक्शन अब 31.77 रुपये प्रति मिली में मिलेगा।

आदेश में कहा गया है कि रिटेलर्स और डीलर्स को ये अपडेटेड प्राइस लिस्ट अपनी दुकानों में दिखानी होगी। ऐसा न करने पर DPCO, 2013 और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत कार्रवाई हो सकती है। ज्यादा पैसे लेने पर जुर्माना भी लगेगा और ब्याज के साथ पैसे वापस करने होंगे। NPPA ने यह भी बताया है कि इस कीमत में जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है। जीएसटी लगने पर कीमतें थोड़ी बढ़ सकती हैं। दवा बनाने वाली कंपनियों को नियमों का पालन करना होगा। उन्हें नई कीमतों की लिस्ट फॉर्म V में NPPA को देनी होगी। साथ ही, राज्य के ड्रग कंट्रोलर को भी जानकारी देनी होगी।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes