रायपुर/गरियाबंद. मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत धोबनमाल में पंचायत सचिव विनोद बिहारी नागेश पर अपने ही विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगा है. जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 1 जुलाई को एक लिखित आदेश जारी किया था, जिसमें राजकुमारी मांझी को धोबनमाल ग्राम पंचायत का पूरा प्रभार सौंपने के लिए कहा गया था. इस आदेश के एक महीने बाद भी विनोद बिहारी नागेश ने प्रभार नहीं सौंपा है. महिला सचिव राजकुमारी मांझी आदेश लेकर दर-दर भटक रही हैं, जबकि विनोद बिहारी नागेश कथित तौर पर अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाकर प्रभार देने से मना कर रहे हैं. (Gariyaband News)

जनपद सीईओ ने जारी किया नोटिस-
थक-हारकर राजकुमारी मांझी ने जनपद पंचायत मैनपुर की सीईओ को इस मामले की लिखित शिकायत दी. इसके बाद जनपद पंचायत मैनपुर ने विनोद बिहारी नागेश को नोटिस भेजा, जिसमें उन्हें 3 अगस्त तक सभी प्रभार सौंपने का सख्त आदेश दिया गया है. इस नोटिस के बाद विनोद बिहारी नागेश की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. (CG News)