Thursday, July 31, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीयअलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग , राज्य सरकारें...

अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग , राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट लगाती है

पेट्रोल के दाम

Petrol-Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार के रेट्स को ध्यान में रखकर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today ) अपडेट करती हैं। पेट्रोल और डीजल की रीटेल कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में अलग-अलग वैट की दरें जोड़े जाने के बाद तय होती हैं। चूंकि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं।

30 July 2025, Wednesday

  • bangaloreबेंगलुरु₹99.84PETROL (₹/L)0.00
  • chennaiचेन्नई₹100.85PETROL (₹/L)0.00
  • hyderabadहैदराबाद₹107.41PETROL (₹/L)0.00
  • kolkataकोलकाता₹103.94PETROL (₹/L)0.00
  • mumbai-cityमुंबई शहर₹104.21PETROL (₹/L)0.00
  • new-delhiनई दिल्ली₹94.72PETROL (₹/L)0.00

Find Fuel Price In Your Region

राज्य चुनें

OR

शहर चुनें

city

पेट्रोल (1L)

चेंज

अदिलाबाद

₹109.570.00आगर

₹107.830.00अगरतला

₹97.470.00आगरा

₹94.420.00अहमदाबाद

₹950.00अहमदनगर

₹104.440.00आइज़वाल

₹93.790.00अजमेर

₹104.690.00अकोला

₹104.160.00अलपुझा

₹106.320.00

और देखें

state

पेट्रोल (1L)

चेंज

अंडमान और निकोबार

₹82.420.00आंध्र प्रदेश

₹108.290.00अरुणाचल प्रदेश

₹90.620.00असम

₹96.180.00बिहार

₹105.180.00चंडीगढ़

₹94.240.00Chhattisgarh

₹100.250.00दादरा और नगर हवेली

₹92.510.00दमन और दीव

₹92.390.00दिल्ली

₹94.720.00

और देखें

पेट्रोल-डीजल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

भारत में कैसे तय होती हैं पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतें?

  • पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) तय करती हैं। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल प्राइसेज के आधार पर ऑयल कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं। राज्य और केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के रिटेल प्राइसेज पर टैक्स लेती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें सरकार नहीं तय करती है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, ये पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हैं।

अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग क्यों हैं?

  • पेट्रोल और डीजल की कीमतें गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के दायरे में नहीं आती हैं। पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकार की तरफ से वैट (VAT) लिया जाता है। अलग-अलग राज्यों में वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) अलग-अलग है, इसलिए हमें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह अंतर देखने को मिलता है।

भारत में डीजल के प्राइस पेट्रोल प्राइस से अलग क्यों हैं?

  • कई देशों की तरह भारत में भी डीजल का बेस प्राइस पेट्रोल के मुकाबले कहीं ज्यादा महंगा है। केंद्र और राज्यों के बीच डिफरेंशियल टैक्सेशन स्ट्रक्चर के कारण भारत में हमेशा डीजल की कीमतें पेट्रोल प्राइसेज के मुकाबले कम रही हैं। डीजल का इस्तेमाल किसानों के अलावा ट्रक और बस फ्लीट में किया जाता है, इस वजह से यह पेट्रोल के मुकाबले सस्ता रहा है। किसानों और ट्रांसपोर्ट फ्लीट ऑपरेटर्स का बोझ कम करने के लिए भारत में डीजल के प्राइसेज को पेट्रोल से कम रखा जाता है।
Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes