Saturday, August 2, 2025
No menu items!
Homeव्यापारयह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में, इसके शेयरहोल्डर्स...

यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में, इसके शेयरहोल्डर्स ने IPO लाने की योजना को दे दी मंजूरी

मुंबई: चश्मा एवं कुछ अन्य आईवियर बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी Lenskart का नाम आपने सुना ही होगा। यह कंपनी चश्मे के फ्रेम बनाने से लेकर चश्मे तैयार कर बेचती है। इसकी दुकानें भी हैं और ऑनलाइन भी इसकी अच्छी-खासी उपस्थिति है। यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने की प्रक्रिया में है। जी हां, इसके शेयरहोल्डर्स ने IPO लाने की योजना को मंजूरी दे दी है।

पूंजी बाजार में पहुंचेगी कंपनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों ही लेंसकार्ट के शेयरहोल्डर्स ने आईपीओ लाने की योजना को मंजूरी दी है। कंपनी रजिस्ट्रार (Registrar of Companies) के दफ्तर से यह जानकारी मिली है। हमारे सहयोगी ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक Lenskart IPO के जरिए ₹2,150 करोड़ ($250 मिलियन) जुटा सकती है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि कंपनी कुल मिलाकर $1 बिलियन तक आईपीओ से जुटा सकती है।

जल्दी ही सेबी के समक्ष आवेदन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेंसकार्ट जल्दी ही पूंजी बाजार के नियामक सेबी (Securities and Exchange Board of India) के समक्ष DRHP (draft red herring prospectus) जमा करेगी। यदि सेबी से इसकी मंजूरी मिल जाती है तो फिर जल्दी ही इसके आईपीओ प्रोग्राम की घोषणा हो जाएगी।

कंपनी की आमदनी कितनी?

ग्लोबल निवेश फर्म Fidelity ने हाल ही में लेंसकार्ट का वैल्यूएशन 6.1 बिलियन डॉलर बताया है। कोरोना काल बीतने के बाद कंपनी के बिजनेस में जबरदस्त तेजी देखी गई है। वित्त वर्ष 2023-24 में Lenskart का रेवेन्यू 43% बढ़कर ₹5,427.7 करोड़ पर पहुंच गया था। यह इससे एक साल पहले ₹3,788 करोड़ था। सिर्फ यही नहीं, कंपनी का घाटा भी लगातार कम हो रहा है। FY23 में जहां घाटा ₹63 करोड़ था, वहीं FY24 में यह घट कर महज ₹10 करोड़ रह गया है।

2500 से ज्यादा स्टोर

Lenskart इस समय तेजी से विस्तार की राहत पर है। इसके स्टोर न सिर्फ भारत में खूब खुल रहे हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह कंपनी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। अभी इसके पास दुनियाभर में 2,500 से ज्यादा स्टोर हैं। इसमें लगातार इजाफा ही हो रहा है। इस समय कंपनी दक्षिण भारत में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रही है। इसमें ₹1,660 करोड़ (200 मिलियन डॉलर) का निवेश किया जा रहा है।

कई स्टार्टअप आईपीओ की लाइन में इस समय Lenskart के साथ-साथ Groww, Meesho, PhysicsWallah और Pine Labs जैसी कई और स्टार्टअप भी IPO लाने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी साल लगभग 14 नई कंपनियां शेयर बाजार से ₹20,000 करोड़ से ज्यादा जुटाने की कोशिश करेंगी।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes