यूरोप : यूरोप में अब TikTok, AliExpress और WeChat जैसे लोकप्रिय चीनी ऐप्स की परेशानी बढ़ती दिख रही है. यूरोपियन यूनियन (EU) में इन ऐप्स के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत ऑस्ट्रिया की एक प्राइवेसी संस्था noyb (None Of Your Business) ने दर्ज की है. आरोप है कि ये ऐप्स यूज़र्स का निजी डेटा चुपचाप इकट्ठा कर रहे हैं और लोगों की प्राइवेसी से खिलवाड़ कर रहे हैं.

Chinese Apps Under EU Investigation
यूज़र्स को नहीं मिल रहा अपना डेटा एक्सेस करने का हक (Chinese Apps Under EU Investigation)
शिकायत में बताया गया है कि इन ऐप्स में ऐसा कोई फीचर नहीं है जिससे यूजर अपना डेटा देख सके या डाउनलोड कर सके. जबकि EU के जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) के नियमों के तहत हर व्यक्ति को अपने डेटा को एक्सेस करने और उसे डाउनलोड करने का पूरा अधिकार होता है.
डेटा भेजा जा रहा है चीन? (Chinese Apps Under EU Investigation)
noyb का कहना है कि इन कंपनियों का डेटा सीधे चीन भेजा जा रहा है, जो यूरोपीय कानूनों का उल्लंघन है. ग्रुप ने कुल छह ऐप्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और दावा किया है कि इनमें से कई ऐप्स बिना इजाजत के ही यूजर से संबंधित जानकारी जुटा रहे हैं.
हो सकती है बड़ी कार्रवाई, बैन के आसार (Chinese Apps Under EU Investigation)
अगर जांच में ये आरोप सही साबित होते हैं, तो EU इन ऐप्स के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकता है. ऐसे में इन ऐप्स पर यूरोप में बैन भी लगाया जा सकता है. इससे उन लाखों यूरोपीय यूज़र्स पर असर पड़ेगा जो रोज़ाना इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं.
भारत में पहले से बैन हैं ये ऐप्स (Chinese Apps Under EU Investigation)
आपको बता दें कि भारत सरकार ने पहले ही TikTok, WeChat और AliExpress जैसे ऐप्स को जून 2020 में बैन कर दिया था. सरकार ने यह कदम देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा गोपनीयता को देखते हुए उठाया था. तब से ये ऐप्स भारत में उपलब्ध नहीं हैं.