Saturday, July 12, 2025
No menu items!
Homeमनोरंजनअजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का गाना ‘पहला...

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का गाना ‘पहला तू’ पर बन रहे मीम्स को लेकर एक्टर ने दिया जवाब

एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) का गाना ‘पहला तू’ (Pehla Tu) अपने अलग डांस स्टेप्स के लिए काफी फेमस हो गया है. वहीं, मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे अजय देवगन (Ajay Devgn) ने गाने के फिंगर हुक स्टेप को लेकर सोशल मीडिया पर बन रहे मीम्स का मजेदार जवाब दिया है.

बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) से जब ‘फिंगर स्टेप’ के बारे में पूछा गया, जिसमें वो और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) एक-दूसरे का हाथ पकड़कर उंगलियां बाहर निकालते हैं, तो एक्टर ने हंसते हुए कहा की लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन सच बताऊं तो मेरे लिए तो ये करना भी बहुत मुश्किल था. मैंने कर लिया, इसी के लिए शुक्रिया अदा कीजिए. इस पर सब हंस पड़े. मृणाल ठाकुर ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि ये स्टेप देखने में जितना आसान लगता है, असल में करना उतना ही मुश्किल है. ये एक तरह की दिमागी कसरत है.

गाने की बात करें तो इस गाने का हुक स्टेप लोग काफी तेजी से दोहरा रहे हैं. इस गाने का हुक स्टेप सिर्फ उंगलियों के साथ किया गया है. गाने में सिर्फ उंगलियां नाचती नजर आ रही हैं. हालांकि कुछ लोगों को गाने की लोकेशन थोड़ी अजीब लगी, क्योंकि इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) कब्रिस्तान में रोमांस करते दिखते हैं.

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) की बात करें तो ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसे विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह और दिवंगत मुकुल देव भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes