Saturday, July 12, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़B.Ed और D.El.Ed की कम होंगी सीटें… छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू…...

B.Ed और D.El.Ed की कम होंगी सीटें… छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू… 295 पदों पर होगी भर्ती… Indian Navy के 1110 पदों पर होगी भर्ती

रायपुर. केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य के 1387 छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा. जिन छात्रों ने इस साल यूजी में एडमिशन लिया है और योजना के तहत निर्धारित शर्त पूरी करते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह वे छात्र जो पहले से इस स्कॉलरशिप का लाभ ले रहे हैं, वे भी नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक यूजी तक की पढ़ाई के लिए हर साल 10 हजार रुपए दिए जाते हैं. इसके लिए हर साल नवीनीकरण करना जरूरी है. इस छात्रवृत्ति के लिए जो नियम व शर्ते हैं, उसके अनुसार बारहवीं पास कर कॉलेज में प्रवेश लेने वाले वैसे छात्र जिन्हें बारहवीं में 80 परसेंटाइल या इससे अधिक नंबर प्राप्त किया है. या फिर बारहवीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इसी तरह उनके परिवारिक/अभिभावक की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए तक हो. वे इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर जा सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. छात्रवृत्ति को लेकर विस्तृत जानकारी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर दी गई है.

अग्निशमन : 295 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 31 तक

रायपुर. अग्निशमन विभाग में स्टेशन ऑफिसर, फायर मेन, स्टोर कीपर आदि की भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. 31 जुलाई तक फॉर्म भरे जाएंगे. कुल 295 पदों पर भर्ती होगी. स्टेशन ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता अग्निशमन में बीएससी, बीई की उपाधि या समकक्ष है. जबकि फायर मेन, स्टोर कीपर के लिए बारहवीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. एग्जाम फीस अनारक्षित वर्ग और ओबीसी के लिए 300 और आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपए है. स्टेशन ऑफिसर के 21, वाहन चालक के 14, वाहन चालक कम ऑपरेटर के 86, फायर मेन के 117, स्टोर कीपर के 32, मैकेनिक के 2, वाचरूम ऑपरेटर के 19 और वायरलेस ऑपरेटर संविदा के 4 पदों पर भर्ती होगी.

केमिस्ट्री की खाली 13 सीटों के लिए काउंसिलिंग 11 को

रायपुर पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के शुक्ल रसायन अध्ययनशाला में एमएससी की 13 पेमेंट सीटें खाली हैं. इस पर प्रवेश के 11 जुलाई को दस्तावेज सत्यापन व काउंसिलिंग होगी. एमएससी केमिस्ट्री की प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं.

बीएड और डीएलएड की इस बार कम होंगी सीटें

रायपुर. प्रदेश में बीएड और डीएलएड की सीटें इस बार कम हो सकती है. इस बार आधा दर्जन कॉलेजों में प्रवेश को लेकर संशय की स्थिति बनी है. दरअसल, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने इनकी मान्यता रद्द कर दी है. इस बार कितनी सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे, इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद से जल्द सूचना जारी होगी.

पिछली बार राज्य के 150 बीएड और 91 डीएलएड संस्थानों में प्रवेश दिए गए थे. इनमें बीएड की 14400 और डीएलएड की 6720 सीटें थी. आधा दर्जन कॉलेजों में प्रवेश नहीं होने से छह सौ से अधिक सीटें कम हो सकती है. कॉलेजों की मान्यता को लेकर जानकारों ने बताया कि एनसीटीई से हर साल कॉलेजों से परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) मांगी जाती है. इसमें कॉलेजों को शैक्षणिक स्टॉफ, स्टॉफ, शैक्षणिक गतिविधियों आदि की जानकारी देनी पड़ती है. इस बार कुछ कॉलेजों ने जानकारी नहीं दी. कुछ ने दी तो उसमें भी खामियां थी. इसलिए इनकी मान्यता रद्द की गई है. यह स्थिति सिर्फ छत्तीसगढ़ में नहीं है, देश के कुछ अन्य राज्यों में भी कई बीएड और डीएलएड कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है. राज्य में इस बार कितनी सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे इस पर जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी. इसे लेकर निजी महाविद्यालय संगठन के संयोजक राजीव गुप्ता का कहना है कि एनसीटीई ने बीएड और डीएलएड कॉलेजों को लेकर जो कार्रवाई की है, वह त्रुटिपूर्ण है. इस पर पुनः विचार किया जाना चाहिए.

इसी हफ्ते जारी होंगे बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे

बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा 22 मई को आयोजित की गई थी. इसके मॉडल आंसर पहले ही जारी हो चुके हैं. दावा-आपति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस सप्ताह रिजल्ट जारी होने की संभावना है. इसे लेकर व्यापमं से तैयारी की जा रही है. इस बार भी बीएड की तुलना में डीएलएड परीक्षार्थियों की संख्या अधिक थी. दोनों कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग अगले महीने शुरू होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक पिछली बार चिप्स के माध्यम इन दोनों कोर्स की काउंसिलिंग हुई थी. लेकिन इस बार दूसरी एजेंसी के माध्यम काउंसिलिंग होगी.

डीएलएड में एडमिशन के लिए होड़, बीएड से ज्यादा आवेदन

इस बार भी डीएलएड में एडमिशन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी. इसकी प्रवेश परीक्षा के लिए 2 लाख 83 हजार ने आवेदन किया था. इसमें से दो लाख से अधिक परीक्षा में भी शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 1 लाख 90 हजार ने आवेदन किया था. इसमें से करीब सवा लाख परीक्षा में शामिल हुए थे. हालांकि, डीएलएड की तुलना में बीएड के लिए कम आवेदन आए थे. लेकिन इसमें भी प्रवेश को लेकर कंपीटिशन ज्यादा है. क्योंकि, उपलब्ध सीटों की तुलना में कई गुना ज्यादा परीक्षार्थी थे.

नेवल सिविलियन ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ के विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

इंडियन नेवी ने नेवल सिविलियन ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ के विभिन्न पदों की 1110 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई है. आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित गई है. वहीं अधिकतम आयु 45 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को को आवेदन के लिए 295 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी/एक्स और सर्विसमैन महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया को जाएगा. भर्ती के लिए परीक्षा ऑनलाइन होगी.

योग्यता

स्टाफ नर्सः नर्सिंग डिग्री/डिप्लोमा, चार्जमैनः संबंधित विषय में डिग्री व 2-5 वर्ष का कार्यानुभव, फार्मासिस्टः फार्मा में डिप्लोमा व दो साल का कार्यानुभव, कैमरामैनः प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और 10 वर्ष मिलिट्री सर्वे में कैमरामैन के तौर पर काम करने अनुभव, अन्य पदों के लिए 10वीं और संबंधित विषय में डिप्लोमा / डिग्री.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए www.joinindiannavy.gov.in पर भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें. मांगी गई जानकारी व फीस भरें. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फार्म जमा करें. प्रिंट आउट लेकर रखें.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes