बगीचा
कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में संचालित नव गुरुकुल जशपुर के द्वारा बगीचा विकासखंड में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराया गया, जिसमें 12वीं पास 245 युवतियां सम्मिलित रहीं।
बगीचा बीईओ सुदर्शन पटेल ने बताया कि परीक्षा के प्रारंभ में सभी अभ्यर्थियों का पंजीयन कराया गया, पंजीयन के बाद सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की गई । लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर के परिसर में संचालित नव गुरुकुल संस्था की 05 सदस्यों की टीम यह परीक्षा लेने आई हुई थी। उक्त संस्था में 18 माह के दो कोर्स संचालित हो रहे है। जिसमें पहले कोर्स प्रोग्राम कोडिंग एवं दूसरे कोर्स बिजनेस मैनेजमेंट का संचालन किया जा रहा है। ये दोनों कोर्स 18 महीने के हैं जिसमें छात्राओं को निःशुल्क छात्रावास, भोजन एवं पूरे समय साथ में रहने के लिए लैपटॉप की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है। उस संस्था में प्रवेश के लिए चार चरण में परीक्षा आयोजित की जाती हैं। पहले चरण में लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में इंटरव्यू, तीसरे चरण में कल्चर इंटरव्यू एवं अंतिम चरण में कैंपस इंटरव्यू कराकर प्रवेश दिया जाता है।