भोपाल-
मध्यप्रदेश भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल से श्री इंद्रेश गजभिये पूर्व कैबिनेट मंत्री स्टेट्स म. प्र. शासन एवं चेयरमैन – डॉ. अम्बेडकर परिनिर्वाण भूमि (निधन स्थली) स्मारक कमेटी दिल्ली, ने भेंट करके उन्हें बधाई दी एवं “स्मारिका – अंबेडकर युग” प्रस्तुत कर प्रकाशित आलेख एवं समाचारों का अवलोकन कराया तथा दलितो के सम्मान एवं विकास संबंधी चर्चा की गई।
उनके साथ विशेष गजभिये संचालक अम्बेडकर स्मृति – प्रकाशन संस्थान भी उपस्थित थे।