Saturday, July 5, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़छह नहीं 36 को सीबीआई ने बनाया है आरोपी, श्री रावतपुर मेडिकल...

छह नहीं 36 को सीबीआई ने बनाया है आरोपी, श्री रावतपुर मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ संस्थान के चेयरमैन और डायरेक्टर भी शामिल…

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च की मान्यता को लेकर सामने आए करोड़ों के भ्रष्टाचार के खेल में सीबीआई ने पुलिस रिमांड पर लिए गए केवल छह लोगों को ही नहीं बल्कि 36 लोगों को आरोपी बनाया है. इसमें संस्थान से लेकर, संस्थान के चेयरमैन रविशंकर जी महाराज, डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी, एकाउंटेंट लक्ष्मीनारायण चंद्राकर के अलावा अतिन कुंडू और संजय शुक्ला शामिल हैं.

सीबीआई ने मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया था. इनमें डॉ. मंजुप्पा सीएन, डॉ. चैत्रा एमएस, डॉ. अशोक शेलके, अतुल कुमार तिवारी, सतीशा ए और रविचंद्र शामिल थे. नई दिल्ली में सीबीआई ने IPC की धारा 61(2) के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 7, 8, 9 10 और 12 के तहत पंजीकृत किया गया है.

अब हम आपके साथ हम उन तमाम आरोपियों की जानकारी साझा कर रहे हैं, जिनका जिक्र सीबीआई की अपने चार्जशीट में किया है. इनमें मांड्या आयुर्विज्ञान संस्थान में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (ऑर्थोपेडिक्स) डॉ. मंजुप्पा सीएन. डॉ. सतीश, एनएमसी के निरीक्षण दल के सदस्य डॉ. चैत्रा एमएस, डॉ. अशोक शेलके और श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (एसआरएसआईएमएस) के निदेशक अतुल कुमार तिवारी. राजस्थान के उदयपुर स्थित गीतांजलि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मयूर रावल. मेसर्स टेकइन्फी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट लीड आर. रणदीप नायर.

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (एसआरआईएमएसआर), एसआरआईएमएसआर के अध्यक्ष रविशंकर जी महाराज. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज. मुंबई के चांसलर डीपी सिंह, (एसआरआईएमएसआर) के अतिन कुंडू, एकाउंटेट लक्ष्मीनारायण चंद्राकर. एनएमसी के निरीक्षण दल के सदस्य डॉ. पी. रजनी रेड्डी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण में पदस्थ संयुक्त निदेशक एवं प्रभाग प्रमुख (एसपीई) डॉ. जीतू लाल मीना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी धर्मवीर, (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय अनुभाग अधिकारी पीयूष माल्यान शामिल हैं.

इनके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी अनूप जायसवाल,, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, अधिकारी राहुल श्रीवास्तव, चंदन कुमार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी दीपक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अधिकारी मनीषा, गुरुग्राम, हरियाणा निवासी डॉ. वीरेंद्र कुमार, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, कानपुर, उप्र से उदित नारायण, डॉ. जोशी मैथ्यू शामिल हैं.

इनके साथ वाराणसी, उत्तर प्रदेश के रहने वाले इन्द्रबली मिश्र उर्फ ​​’गुरुजी’, डॉ. बी. हरि प्रसाद, डॉ. अंकम रामबाबू हैदराबाद, गायत्री मेडिकल कॉलेज, विशाखापत्तनम के निदेशक वेंकट, फादर कोलंबो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वारंगल के जोसेफ कोमारेड्डी, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र आयुर्विज्ञान संस्थान, मेरठ के सहायक प्रबंध निदेशक एवं रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष शिवानी अग्रवाल, स्वामीनारायण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (एसआईएमएसआर), गांधीनगर के स्वामी भक्तवत्सलदासजी और अज्ञात लोक सेवक एवं निजी व्यक्ति शामिल हैं. 

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes