
मनोरा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री तरुण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में विकासखंड मनोरा में निर्धारित तिथि अनुसार शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधि अभिभावक शाला प्रबंधन समिति सदस्य उत्साह से सम्मिलित हो रहे हैं आज माध्यमिक शाला डुमरटोली सोगडा खरसोता भीमशिला बुमतेल लुखी जरिया में धूमधाम से शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा चंदन तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया साथ ही छात्रों को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश प्रदान किए गए माध्यमिक शाला डुमरटोली में संकुल शैक्षिक समन्वयक अजीत कुमार सिदार प्रवीण कुमार पाठक हाई स्कूल सोगाडा में संकुल प्राचार्य श्रीमती निर्मला तिर्की राजेंद्र यादव संकुल खरसोता में बलदेव ओहदार एवं आशिष गुप्ता संकुल लुखी में संकुल प्राचार्य प्रमोद भगत किशोर यादव एवं पीएम श्री के श्री जीशान खान भीमशिला में संकुल प्राचार्य संशोधन मिंज सूर्य प्रकाश भगत मुनेश्वर यादव बुमतेल में सरिता बाई मंगलनाथ राम संतपौल जरिया में दिव्या गुलाब खलखो के नेतृत्व में मनाया गया। शाला प्रवेशोत्सव के कारण छात्रों शिक्षकों जनप्रतिनिधियों में भारी उत्साह देखा गया।