404 Not Found


nginx
साय आज रथयात्रा महोत्सव में होंगे शामिल, हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे का आज अंतिम संस्कार - ppnews
Thursday, December 25, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़साय आज रथयात्रा महोत्सव में होंगे शामिल, हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र...

साय आज रथयात्रा महोत्सव में होंगे शामिल, हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे का आज अंतिम संस्कार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर, जशपुर और ओडिशा के रथयात्रा महोत्सव में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे सुबह 10:45 बजे वे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 10:55 बजे गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर पहुंचेंगे. इसके बाद 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक “रथ यात्रा महोत्सव” कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वे मुख्यमंत्री निवास से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के लिए रवाना होंगे, जहां से राज्य विमान से उड़ान भरकर झारसुगुड़ा (ओडिशा) स्थित वीर सुरेन्द्र साय एयरपोर्ट पहुँचेंगे. वहां से सीएम साय रवाना होकर दोपहर 3:45 बजे जशपुर के श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे. 3:45 बजे से शाम 7:00 बजे तक वे रथ यात्रा में भाग लेंगे. इसके बाद 7:15 बजे बगिया पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे.

हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे का आज अंतिम संस्कार

छत्तीसगढ़ी भाषा के जाने-मानें हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द दुबे का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुबह 10.30 बजे से अंत्येष्टि कार्यक्रम होगा. इसके बाद मारवाड़ी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. गुरुवार को उन्होंने ACI में इलाज के दौरान आज अंतिम सांस ली. उनकी तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें रायपुर के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. लेकिन हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद साहित्य जगत में शोक की लहर है.

जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 

महाकोशल कला परिषद के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर आज महाकोशल कला वीथिका में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिद्धांत शर्मा व कविता ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ की आकृति उकेर कर अपने हृदय को स्पर्श करती बच्ची, भक्ति में डुबी महिला, जगन्नाथ और सुदामा की मित्रता जैसी रचनाओं के लिए सभी कलाकार बधाई के पात्र हैं. प्रदर्शनी में बलभद्र भाई, श्री जगन्नाथ और बहन सुभद्रा की विहंगम झांकी, रथयात्रा में मंदिर में विराजे श्री जगन्नाथ और उनके रथ को खींचते भक्तगण आदि रचनाएं प्रदर्शित की गई. राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 27 जून को दर्शकों के लिए निःशुल्क शाम 5 से 7 बजे तक खुली रहेगी. इस प्रदर्शनी में सांभवी शर्मा, समवेद शर्मा, साक्षी आकुला, विन्नती मेहता, अमृता भट्टाचार्य, धनंजय पंवार, डॉ. शिखर शर्मा, अजय तिवारी, माईनक भट्टाचार्य, खुशी नेताम, सुधा शर्मा, चंद्रकांत साहू, निखिल कुंजाम, राधिका शर्मा, नीतु निषाद, डॉ. प्रवीण शर्मा, उमेश साहू, रीना साहू व अवतार सिंह भंगल आदि कलाकारों की रचनाएं लगाई गई हैं.

विप्र कॉलेज में दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस आज से

विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के शिक्षा एवं कंप्यूटर विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ27 जून को किया जाएगा. ‘शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का समावेश’ विषय पर यह कॉन्फ्रेंस विप्र महाविद्यालय और शासकीय केआरडी महाविद्यालय नवागढ़ बेमेतरा, महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय रायपुर एवं वीतराग रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. विप्र कॉलेज के सभागार में सुबह 9:30 बजे मुख्य अतिथि पं. रविशंकर शुक्ल विवि के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. 28 जून को विप्र शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के अध्यक्षता में समारोह का समापन होगा.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes