
जशपुर, छत्तीसगढ़।
जशपुर जिले में छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत दो छात्र-छात्राओं के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
विकासखंड कुनकुरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उपरकापा में बालेश्वर राम, पिता स्व. जगदेव राम , कक्षा 8वीं का छात्र था। दिनांक 25.10.2023 को नाले में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई थी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुनकुरी के प्रतिवेदन के आधार पर छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर के द्वारा दिवंगत विद्यार्थी की माता श्रीमती सूली बाई को एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। वही
विकासखंड बगीचा से अन्य छात्रा संध्या भगत शासकीय प्राथमिक शाला कपूटोली में कक्षा 4थीं में थी। दिनांक 25.09.2024 को नाले में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई थी। इनके पिता श्री जेंडर राम को भी सहायता राशि प्रदान की गई है।
यह सहायता राशि शासन की छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई है, जिसका उद्देश्य आकस्मिक दुर्घटनाओं की स्थिति में पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

