Monday, January 19, 2026
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़शासकीय प्राथमिक विद्यालय दास डुमरटोली : शिक्षा, संस्कार और सफलता की अनोखी...

शासकीय प्राथमिक विद्यालय दास डुमरटोली : शिक्षा, संस्कार और सफलता की अनोखी पाठशाला

जशपुर नगर
जशपुर नगर से सन्ना रोड पर मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय दास डुमरटोली शिक्षा, संस्कार और सर्वांगीण विकास का आदर्श केंद्र बन चुका है। नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रारंभ हो चुका है और विद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यदि आप अपने बच्चों को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा दिलाना चाहते हैं, तो यह विद्यालय बच्चों के लिए सर्वोत्तम विकल्प है।

172 सीटों पर प्रवेश प्रारंभ : संवारें अपने बच्चे का भविष्य

इस सत्र विद्यालय में कुल 172 सीटें रिक्त हैं। कक्षा 1 में 40 सीटें, कक्षा 2 में 37, कक्षा 3 में 29, कक्षा 4 में 37 और कक्षा 5 में 29 सीटें उपलब्ध हैं। विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती फिरदौस खानम और शिक्षक मुकेश कुमार ने जानकारी दी कि पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभिभावक मोबाइल नंबर 9406269786 या 6263793075 पर संपर्क करके पंजीयन करा सकते हैं। विद्यालय पूर्णतः शासकीय है और यहाँ किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता।

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप श्रेष्ठ शिक्षा का केंद्र

शासकीय प्राथमिक विद्यालय दास डुमरटोली नई शिक्षा नीति 2020 के मूल्यों के अनुरूप बच्चों को मातृभाषा हिंदी में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रहा है। यहाँ शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रहती बल्कि बच्चों के बौद्धिक, नैतिक और सामाजिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। यही वजह है कि यह विद्यालय जशपुर जिले के उत्कृष्ट शासकीय विद्यालयों में गिना जाता है।

फ्री सुविधाएँ, बेहतरीन माहौल

विद्यालय में शासन द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएँ विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। प्रत्येक बच्चे को मुफ्त यूनिफॉर्म, पाठ्यपुस्तकें, मध्यान्ह भोजन, कक्षा 3 से ऊपर की एससी/एसटी बालिकाओं को छात्रवृत्ति, मिलेट बार बिस्कुट और खेल सामग्री दी जाती है। विद्यालय परिसर स्वच्छता और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आदर्श है। सत्र 2024-25 से यहाँ बालवाड़ी की शुरुआत हो चुकी है, जिससे प्रारंभिक शिक्षा को और सुदृढ़ किया गया है।

अतिरिक्त गतिविधियाँ : रचनात्मकता और आत्मविश्वास का विकास

यहाँ बच्चों को केवल पाठ्यक्रम की पढ़ाई नहीं कराई जाती बल्कि उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता को निखारने के लिए विशेष गतिविधियाँ कराई जाती हैं। हर शनिवार को बैगलेस डे के रूप में मनाया जाता है, जिसमें हस्तशिल्प, पताशिल्प, मरकम, आर्ट क्राफ्ट, पेपर बैग मेकिंग, वेस्ट टू बेस्ट और मिट्टी के खिलौने बनाने जैसी गतिविधियाँ होती हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य विद्यालय और जवाहर उत्कर्ष की तैयारी भी कराई जाती है। साथ ही बच्चों को अंग्रेजी बोलचाल सिखाने के लिए नियमित इंग्लिश स्पोकन क्लास भी आयोजित की जाती है।

अनुभवी और प्रशिक्षित शिक्षकगण : सफलता की मजबूत नींव

विद्यालय के शिक्षकगण पूरी तरह समर्पित और प्रशिक्षित हैं। प्रधान पाठिका फिरदौस खानम ने बताया कि सभी शिक्षक प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे CCRT उदयपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। अंग्रेजी शिक्षण को मजबूत बनाने के लिए श्री मुकेश कुमार ने SCERT रायपुर से ELTI प्रशिक्षण प्राप्त किया है और उसका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है।

सपनों को साकार करने वाला शिक्षण संस्थान

शासकीय प्राथमिक विद्यालय दास डुमरटोली केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि एक ऐसी पाठशाला है जहाँ बच्चों के भविष्य की नींव रखी जाती है। यहाँ शिक्षा को जीवन के मूल्यों से जोड़कर पढ़ाया जाता है ताकि बच्चे जागरूक नागरिक, संस्कारी और आत्मनिर्भर बन सकें।
शिक्षकों ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों का प्रवेश कराएँ और उनका भविष्य संवारें
यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा गुणवत्ता से परिपूर्ण शिक्षा और संस्कारयुक्त वातावरण में अध्ययन करे तो शासकीय प्राथमिक विद्यालय दास डुमरटोली आपके लिए आदर्श विकल्प है। विद्यालय जशपुर नगर से सन्ना रोड पर केवल तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहाँ पहुँचने की सुविधा सरल है ।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes