कुनकुरी:- कुनकुरी विकासखंड में स्थित प्राथमिक विद्यालय डीपाटोली में ग्रीष्मकालीन अवकाश पश्चात नवीन शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस पर विद्यालय पहुंचे बच्चों का स्वागत उत्सव के रूप में किया गया। प्रधान पाठक लव कुमार गुप्ता एवं शिक्षक महेश तिर्की ने तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर बच्चों का स्वागत किया। प्रथम दिवस पर प्रधान पाठक बच्चों से रूबरू हुए और ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान उनके द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को जाना। बच्चों ने बताया कि हमें विद्यालय खुलने का इंतजार था, आज विद्यालय आकर बहुत अच्छा लग रहा है। प्रधान पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस सत्र हम सभी मिलकर विद्यालय को नयी ऊंचाई तक लेकर जाएंगे चाहे वह संज्ञानात्मक क्षेत्र हो या सह संज्ञानात्मक क्षेत्र या फिर विद्यालय परिसर को सुंदर बनाना, इस सत्र हमारा प्रयास होगा कि सामुदायिक सहभागिता से स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि आप और अच्छी तरह से विषयों को समझ सकें। शिक्षक महेश तिर्की ने कहा कि ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 जून से 21 जून तक योग महाकुंभ – योग उत्सव की शुरुआत हो गई है, शासन के निर्देशानुसार विद्यालय में भी प्रतिदिन इसका आयोजन किया जाना है इसलिए 17 जून से पहला कालखंड योगाभ्यास से प्रारंभ होगा जिसका समय प्रातः 7.00 से 8.00 बजे तक का होगा आगे उन्होंने कहा कि इस योग सत्र में आप सभी अपने पालकों, पड़ोसियों को भी शामिल होने हेतु निवेदन करें।
अंत में प्रधान पाठक ने उपस्थित सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।