बागबहार/पत्थलगांव
चंद्रचुरण सिंह की रिपोर्ट

बागबहार — यहां से लगे गांव कुकुरभूका के बिरनीटोला में एक किराना दुकान में मध्य रात्रि आग लग गई जहां लाखों की किराना सामान सहित वहां रखे मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई ।जहां रात्रि को ही अफरा तफरी मच गई ,तथा स्थानीय लोग आग बुझाने की जुगत में लग गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुकुरभूका बिरनीटोला निवासी आनंद तिग्गा जो अपने घर के पास लंबे समय से किराना का दुकान संचालित कर रहा है इस तारत्म्य में कल भी दुकान बंद कर घर गया और खाना खाने के बाद सो गया इस दौरान मध्य रात्रि 1 से 2 बजे के बीच अचानक उसके दुकान में अज्ञात कारण से आग लग गई तथा आग तेजी से फैलते हुए मोटरसाइकिल तक पहुंच गई जहां दुकान सहित मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया, हालांकि आग की भनक लगते ही वहां लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया
लेकिन विद्युत आपूर्ति के अभाव में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई और आग पूरी तरह दुकान को अपने कब्जे में ले लिया दुकान मालिक आनंद तिग्गा एक बेरोजगार युवक है
तथा दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है ऐसी स्थिति में उसके परिवार का भरण पोषण करना अब उसके लिए समस्या बन गया है। बहरहाल यह पूरा मामला वर्तमान स्थिति में अज्ञात है आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।