पत्थलगांव नगर पंचायत पत्थलगांव में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में न उतरने पर कांग्रेस मेंअंदरूनी घमासान मचा हुआ है वही अन्य दलों के लोग दबी जबान से मामला सेट होने की चर्चा नगर में खुले आम चल रही है।
सोसल मीडिया पर कांग्रेस पर लगे बिना दुल्हा के बरात का जवाब देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद श्री जनार्दन पंकज ने विरोधियों को जवाब दिया है कि , कांग्रेस संगठन आज भी मजबूत है और कल भी मजबूत रहेगा
श्री पंकज ने कहा कि ,2015 में नगर पंचायत पत्थलगांव में कांग्रेस की सरकार बनी थी उस समय बीजेपी के 4 पार्षद जीत कर आए थे और नगर पंचायत मैं निर्विरोध बना था बीजेपी ने नामांकन तक नहीं डाला था , कांग्रेस ने किसी प्रकार का आरोप बीजेपी पर नहीं लगाया आज हम 5, पार्षद थे नांमाकन नहीं भरे , उसमें मुद्दा बनाना उचित नहीं है
हम कांग्रेस वाले जोड़ तोड़ नहीं करने का सोचे ,अब देखना बस ये है जशपुर जिला और प्रदेश भर में बीजेपी कितना विकास करती है आनेवाले समय में हम विधानसभा चुनाव में वोट के माध्यम से इसका जबाब देंगे,और 8 नंबर कांग्रेस पार्षद अपने काम से बाहर गया था हमारे शिर्ष नेताओं को अपनी बात बताई थी । 🙏🙏🙏🙏