Friday, March 14, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़साय गृह जिले जशपुर में परिवार संग मनाएंगे होली… आज 24 घंटे...

साय गृह जिले जशपुर में परिवार संग मनाएंगे होली… आज 24 घंटे खुली रहेगी मेकाहारा की एमरजेंसी… होली पर रायपुर पुलिस सख्त, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात… डीएलएड के नए छात्र इस दिन से भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म… पढ़े और भी खबरें…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने गृह जिले जशपुर के दौरे पर हैं, जहां वे अपने परिवार के साथ गृह ग्राम बगिया में होली का पर्व धूमधाम से मनाएंगे. हर साल की तरह इस बार भी वे परंपरागत अंदाज में क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ उत्साहपूर्वक रंगों का यह त्यौहार मनाएंगे. मुख्यमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा उनके समर्थकों और स्थानीय निवासियों के लिए खास रहेगा, जहां वे जनता के बीच उत्सव का आनंद लेंगे. होली पर्व के अवसर पर राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में आपात चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे जारी रहेंगी. अस्पताल प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा कर्मियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके. होली के दौरान रंगों और अन्य कारणों से संभावित स्वास्थ्य समस्याओं, दुर्घटनाओं और झगड़ों की आशंका को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है.

रायपुर में 16 मार्च को तलवारबाजी चयन ट्रॉयल

ओडिशा के कटक में 27 से 30 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय सबजूनियर तलवारबाजी (फेन्सिंग) स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ टीम का गठन राजधानी में होगा. इसके लिए बालाजी विद्यामंदिर देवेंद्रनगर में 16 मार्च को सुबह 10 बजे चयन ट्रॉयल होगा. छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन एवं जिला फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ रायपुर की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस चयन ट्रॉयल में लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. प्रतियोगिता के संचालक अखिलेश दुबे ने बताया कि प्रदेश टीम का चयन तलवारबाजी के तीनों इवेंट एपी, फॉयल और सेबर में किया जाएगा. इसमें 1 जनवरी 2011 जन्मतिथि वाले खिलाड़ियों को उनके जन्मप्रमाण पत्र या आधार कार्ड अथवा अंकसूची के आधार पर पात्रता दी जाएगी.

डीएलएड के नए छात्रों के लिए 24 मार्च से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में डीएलएड प्रथम वर्ष की रिक्त सीटों पर प्रवेशित विद्यार्थियों के ग्राह्यता, नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने जारी कर दी है. ग्राह्यता एवं नामांकन ऑनलाइन प्रविष्टि 17 से 22 मार्च तक की जा सकेगी. संबंधित संस्था इसकी हार्डकॉपी भी उक्त तिथि के दौरान जमा ही करेंगी. इसके पश्चात 24 मार्च से प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 मार्च निर्धारित की गई है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes