
होली के गाने में थिरकते रहे बच्चे स्कूल की शिक्षिकाएं
स्कूलों में चढ़ा होली का रंग बुधवार को स्कूल की छुट्टी होते ही छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को खूब रंग गुलाल लगाया। इस मामले में शिक्षक भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी होली खेली और एक दूसरे को होली की बधाई दी।
माय छोटा स्कूल जशपुर (प्ले स्कूल) बिजली टोली में बुधवार को छोटे छोटे बच्चो ने स्कूल में खूब होली खेली। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाया। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ इस होली मिलन कार्यक्रम को उत्सुकता के साथ इस कार्यक्रम को मनाया। स्कूल के संचालक मनीष गुप्ता ने बताया कि होली प्रेम और सौहार्द तथा आपसी भाईचारे का त्योहार है। उन्होंने सभी बच्चों को होली का त्योहार सावधानी पूर्वक मनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा की प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलें। छुट्टी के बाद घर जाने वाले छात्र छात्राएं अबीर व गुलाल से सराबोर दिखाई दिए।
होली के गानों में थिरके बच्चे
शहर के माय छोटा स्कूल जशपुर (प्ले स्कूल) बिजली टोली में बुधवार को होली सेलिब्रेशन हुआ। जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। साथ ही कई शिक्षाप्रद बातें भी सीखी। नीला रंग आकाश और समुद्र का रंग है। इसे अक्सर गहराई और स्थिरता से जोड़ा जाता है। नीला रंग विश्वान ज्ञान, आत्मविश्वास, बुद्धि और सच्चाई का प्रती अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने होली के गानों पर थिरकते हुए नजर आए।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्या मनीषा गुप्ता , शिक्षिका अर्चना मुखर्जी, वर्षा पांडे, कल्पना खेस, जयंती गुप्ता, सरोजनी यादव, किरण बेक, रेणु बेक सहित स्कूल के नंन्हे मुन्ने बच्चे शामिल थे।