जशपुर
बाबा भगवान राम ट्रस्ट सोगड़ा आश्रम जशपुर द्वारा माध्यमिक शाला अलोरी विकासखंड मनोरा जिला जशपुर में ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहे चक्षु अभियान के अंतर्गत नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ इस शिविर में कुल 427 मरीजो का परीक्षण किया गया जिसमें 251 मरीजों को को नेत्र परीक्षण कर 232 मरीजों को निःशुल्क पावर वाले चश्मे वितरित किए गए वहीं सामान्य रोगों के 170 मरीज का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां प्रदान की गई शिविर में 20 मोतियाबिंद के भी मरीज पाए गए वहीं लगभग 40 मरीज का शुगर जांच किया गया शिविर में नेत्र परीक्षण जशपुर के टीपी कुशवाहा एवं श्रीमती सविता मिश्रा द्वारा किया गया वहीं सामान्य रोग की चिकित्सा हेतु जशपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर आरके सिंह उपस्थित थे शिविर का शुभारंभ प्रातः ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष परम पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी के चित्र पर विधिवत पूजन आरती प्रसाद नारियल फोड़कर किया गया तत्पर पश्चात मरीज का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ जो शाम तक चलता रहा शिविर में ग्राम अलोरी के आसपास के ग्राम पटिया गुल्लू और ओरेकेला झारगाओंआदि से मरीज उपस्थित है इस शिविर में ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंद जनों के बीच कंबल एवं संकलित वस्त्रो का भी वितरण किया गया शिविर को सफल बनाने में प्रवीण कुमार सिन्हा संकुल शैक्षिक समन्वयक जशपुर कमल दुबे लेखपाल सर्व शिक्षा अभियान जशपुर वीरेंद्र कुमार सिन्हा सहायक कार्यक्रम समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान जशपुर तरुण कुमार पटेल विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक मनोरा प्रेम कुमार यादव संकुल शैक्षिक समन्वयक अलोरी का के साथ-साथ श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गुमला के अजय प्रसाद आश्रम कुमार संजय महापात्र अजय सिन्हा कृष्ण कुमार गुप्ता मुन्ना जी गौरी सारंगी , उदय गुप्ता , महेंद्र के एवं गम्हरिया आश्रम के संतोष मिश्रा संजयअखौरी अखिलेश यादव शंकर यादव वेद प्रकाश तिवारी आकाश उराँव आशीष उरांव अभिषेक उरांव प्रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव सौम्या अखौरी श्री गिरेन्द्र कुमार मिश्रा गायत्री आदि का सक्रिय योगदान रहा