रायपर
सरदार प्रभतेज सिंहभाटिया को बीसीसीआई का निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनाये जाने का मार्ग प्रसस्त, बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रभतेज सिंह भाटिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए कोषाध्यक्ष बनने जा रहे हैं। यह पहली बार है जब CSCS का कोई प्रतिनिधि BCCI में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा।
इस महत्वपूर्ण चुनाव हेतु 4 जनवरी तक नामांकन दाखिल करने का समय था,एक मात्र श्री प्रभतेज सिंह भाटिया का नामांकन आने से उनके निर्विरोध निर्वाचित होने का मार्ग प्रसस्त हो गया
अब 12 जनवरी को मुंबई में bcci की सभा बुलाई गई है जिसमे श्री प्रभतोज सिंह भाटिया को विधिवत कोषाध्यक्ष घोषित कर दिया जावेगा,
प्रभतेज भाटिया बीसीसीआई में सबसे युवा काउंसलर के रूप में भी सेवा दे चुके हैं। प्रभतेज सिंह भाटिया और उनके पिता बलदेव सिंह भाटिया (पप्पू भाटिया जी) ने छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है।
पीपी न्यूज़ परिवार की ओर से अग्रिम बधाई