जशपुर
31 में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भोपाल में आयोजित की जा रही है जिसमें जशपुर जिला के सेजेस बगीचा के बाल वैज्ञानिक श्रेयस गुप्ता भी शामिल हैं । बाल वैज्ञानिकों का कुंभ भोपाल में तीन से 6 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश से आए हुए बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं ।इसरो और भारत के समस्त आईआईटी के वैज्ञानिकों और प्राध्यापकों द्वारा इन बच्चों के प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया जाएगा । भारत के सभी राज्यों से कई स्तरों में चयनित होकर आए यह बुद्धिमान बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे । छत्तीसगढ़ राज्य से चयनित 16 बाल वैज्ञानिकों में से जशपुर जिले के एकमात्र सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बगीचा के कक्षा 9 वीं में अध्यनरत हैं । पूर्व में भी यह छात्र विद्यालय स्तर पर विकासखंड स्तर पर और जिला स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुका है । गाइड शिक्षक श्रुति सिन्हा और शाला के प्राचार्य सुदर्शन सिंह पटेल और राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक विनय कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में यह छात्र को आगामी प्रदर्शन में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक कांग्रेस में सेजेस बगीचा के छात्र श्रेयस गुप्ता अपना प्रदर्शन कर रहे है
RELATED ARTICLES

