*
जशपुर
जशपुर में सजल समूह किसी परिचय का मोहताज नहीं है.. अक्सर इस ग्रुप की महिलाएं सार्थक कार्य समाज के लिए करती रहती हैं इनके प्रति वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन भी वृहद रूप किया जाता है जिसमें समाज की ऐसी महिलाओं को पुरस्कृत किया जाता है जिनका कार्य विशेष क्षेत्र में कुछ अनोखा हो। हाल ही में सजल की ही एक सदस्य अनीता चौधरी का दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया, जो सजल ग्रुप की सक्रिय सदस्य थी । सजल की गतिविधियां उनकी मृत्यु के बाद कुछ दिनों के लिए रुक सी गई थी । पर अपनी इस सहेली को श्रद्धांजलि देने के लिए न सिर्फ सजल ग्रुप ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की बल्कि उसकी याद में जशपुर विकासखंड के ग्राम बिरला कोना जो कि एक कोरवा बस्ती है में समूह के सदस्यों द्वारा कंबल, वस्त्र,जरूरत की सामग्री ककॉपी, पेन ,बिस्कुट, चॉकलेट , राशन सामग्री का वितरण भी इनके द्वारा किया गया। साथ ही सजल के संस्थापक सदस्य ममता सिन्हा का जन्म दिवस भी था ने बच्चों के लिए अपने हाथों से हलवा बनाकर और जलेबी खिलाया । बिरला कोना के पश्चात समूह के सदस्य सारुडीह चाय बागान के पास कोरवा पारा बस्ती में पहुचे यहाँ पर भी इनके द्वारा वस्त्र एवं जरूरत के सामग्री का वितरण किया गया और सबके साथ मिलकर स्वल्पाहार का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में सजल की सभी सदस्य श्रीमती हेमा शर्मा, ज्योति श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, ममता सिन्हा, सरिता साहू ,डोली कुशवाहा, अभिलाषा गुप्ता,ज्योति साहनी, किरण महतो, मंजुला झा, शशि साहू,रीना सोनी, अक्षरा सिन्हा के अलावा जशपुर पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा सिंह शामिल थी। रेखा सिंह के द्वारा भी कार्यक्रम के लिए सहयोग दिया गया ।इन सभी के अलावा कार्यक्रम में कल्याण आश्रम में अतिथि रूप में मुंबई से आई वसुधा देशमुख भी शामिल थी जो कि जनजातीयों पर रिसर्च कर रही हैं। सजल के सदस्यों ने बताया कि स्व. अनीता चौधरी की याद में प्रति वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे ।