जशपुर
नगर की जागरूक महिलाओं का अग्रणी समाजसेवी समूह ‘सजल ‘ की महिलाओं ने प्रयागराज में आयोजित कुंभ में अपनी भागीदारी निभाने का पुण्य भरा कार्य किया है ।
प्रयागराज में आयोजित प्लास्टिक मुक्त कुंभ 2025 के अंतर्गत एक थाली एक थैला अभियान के तहत जशपुर के सजल ग्रुप द्वारा 21 थाली एवं थैला का सहयोग प्रदान किया गया ।
प्रेरणा भवन , जशपुर में सभी सजल सखियों द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले हमार जशपुर हमर अभियान , में सहभागिता निभाकर उपरोक्त सामग्री सौपी । इस अवसर पर श्रीमती रेखा सिंह , हेमा शर्मा , ममता सिन्हा ,ज्योति श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता ,किरण महतो, ज्योति साहनी, सरिता साहू, शशि साहू , मंजुला झा, अभिलाषा गुप्ता,
डॉली कुशवाहा ,रीना सोनी एवं अनिता गुप्ता उपस्थित रहे।