जशपुरनगर
प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 268वीं जन्म जयंती अत्यंत हर्सोल्लास के साथ कदमटोली,जशपुरनगर जयस्तंभ में स्वेत ध्वजा उत्तोलन करके मनाया गया। जिसमें सतनामी समाज के अधिकारी,कर्मचारी व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। राजेन्द्र प्रेमी के द्वारा सतनाम आरती प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौतम सूर्यवंशी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इन अधिकरी/कर्मचारीयों की अमूल्य सहयोग रही – बीआर भारद्वाज,गौतम सूर्यवंशी,ईश्वर डाहिरे,यशवंत टण्डन,ईश्वर पाटले,मनीष जाटवर,रोहित टण्डन,भगवती टण्डन,राजकुमार रत्नाकर, शैलेश कोशले,विनोद पाटले, भारत रत्नम खूंटे,भोजराम दिवाकर,ऋषि महिलांगे,सुरेश सोनवानी,सुरेश टण्डन,प्रमोद जोल्हे,मुकेश कुमार,टीआर खूंटे,लोकेश्वर भारती, संतोष रात्रे, ऋषि महिलांगे,योगेश मनहर, बघेल जी,जोशी जी,नन्हे-मुन्हे बच्चे एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित थीं। महिला और पुरुषों की समूह ने पंथी गीत की थाप पर खूब झूमे और नाच कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिये। सभी लोगों ने जय सतनाम-जय सतनाम का उद्घोष करते हुए 18 दिसम्बर अमर रहे-अमर रहे के साथ समाप्ति हुई।