जशपुर
आज विकासखंड बगीचा में 52 संकलन के 104 कुशल प्रशिक्षकों का “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम” का प्रशिक्षण रखा गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.आर.यादव के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित समस्त प्रशिक्षार्थियों को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए प्रेरित किया। सभी कुशल प्रशिक्षकों को निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
स्वयंसेवी शिक्षकों के लिए मार्गदर्शिका ,
उल्लास प्रवेशिका ,
उल्लास प्रवेशिका कैसे पढ़ाएं,
उल्लास कक्षा प्रबंधन कैसे करें , उल्लास पाठ योजना कैसे बनाएं ,
उल्लास कक्षा प्रबंधन एवं पाठ योजना में तकनीकी का प्रयोग कैसे करें, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा कब-कब, एवं कैसे संपन्न होना है
के सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । उपस्थित लोगों को बनारसी यादव (स्रोत व्यक्ति),कुमारी संध्या बरवा( स्रोत व्यक्ति), जगमोहन राम (कुशल प्रशिक्षक) एवं कुमारी अनुपा टोप्पो (कुशल प्रशिक्षक ) के द्वारा प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:30 बजे तक उपर्युक्त बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।