Thursday, December 5, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जसपुर का चार दिवसीय वार्षिक...

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जसपुर का चार दिवसीय वार्षिक उत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, वार्षिक पत्रिका द सेजेस कैनवस का विमोचन व पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता व समारोह के अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न

*जशपुर

    जिला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय जशपुर में चार दिवसीय वार्षिक उत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, वार्षिक पत्रिका द सेजेस कैनवस का विमोचन व पुरस्कार वितरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. बच्चों में शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ बहुआयामी विकास के लक्ष्य को लेकर अपनी कार्य योजना के साथ आगे बढ़ने वाला यह विद्यालय बच्चों की विभिन्न प्रतिभाओं को आगे लाने की दिशा में कार्य करते हुए चार दिवसीय वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया, कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को चार हाउस क्रमशः शिवनाथ,अरपा, महानदी और इंद्रावती के आधार पर प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर विविध विधाओं पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जशपुर  कलेक्टर रोहित व्यास  के प्रयासों से प्रेरित होकर अंतरिक्ष व विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में अभिरुचि बढ़ाने की दिशा में कार्य करते हुए प्रथम दिवस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों में पाक कौशल, व्यावसायिक प्रबंधन, ग्राहक सेवा का व्यावहारिक अभ्यास , स्वच्छता, अतिथि सत्कार आदि गुणों के विकास के लिए बाल मेला का आयोजन किया गया. दूसरे दिन  खेल प्रतिभाओं के विकास,आपसी सहभागिता, अनुशासन, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, स्वास्थ्य, सामंजस्य  आदि गुणों के विकास के  लक्ष्य को लेकर पुलिस ग्राउंड जशपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, तीसरे दिन प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा राज्य स्तर पर शुरू की गई न्योता भोजन कार्यक्रम को सार्थक बनाते हुए प्राचार्य और शिक्षकों के द्वारा लगभग 700 बच्चों को न्योता भोजन कराया गया, वार्षिक उत्सव के अंतिम दिवस में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के द्वारा किया गया जिसमें विभिन्न प्रदेश की वेशभूषाओं के साथ विभिन्न प्रादेशिक संस्कृतियों की झलक व स्थानीय परिवेश और लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया गया, विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों व उपलब्धियों का दस्तावेजीकरण के साथ ही साथ शिक्षकों व बच्चों में विचार अभिव्यक्ति व लेखन कौशल के विकास को ध्यान में रखकर विद्यालय की पत्रिका निकाली गई *विद्यालय की  पत्रिका द सेजेस कैनवस का विमोचन*  मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता व समारोह के अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के द्वारा किया गया

परीक्षा वर्ष 2024 में कक्षा दसवीं में स्टेट टॉपर सिमरन शब्बा इसी विद्यालय की छात्रा है साथ ही श्रेयांश यादव, दीमित्रा खड़क, उमा बरेठ और मोना यादव ने राज्य के मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया था, इसी तरह कक्षा 12वीं में प्रदेश के मेरिट लिस्ट पर तीसरे स्थान पर इसी विद्यालय की छात्रा आरुषि गुप्ता ने जगह बनायी थी.इन विद्यार्थियों को अभिभावक सहित विशेष रूप से आमंत्रित कर इस समारोह में सम्मानित किया गया, इसी तरह स्थानीय परीक्षाओं में भी परीक्षा वर्ष 2024 में प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय आये विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करने की दिशा में पहल करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. चार दिवसीय आयोजन में हाउस के आधार पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के अंकों के औसत के आधार पर हाउस को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर – शिवनाथ हाउस द्वितीय स्थान पर – अरपा हाउस व तृतीय स्थान पर महानदी हाउस रहे

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि, यह विद्यालय न सिर्फ शैक्षिक गतिविधियों में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी बच्चों के विकास के लिए विशेष रूप से जाना जाता है और यह वार्षिक उत्सव बच्चों में चहुमुखी विकास करने की दिशा में कारगर कदम है
*
कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों की इस बेहतर प्रदर्शन को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्चे न सिर्फ शैक्षणिक गतिविधियों मैं बेहतर है अपितु हर क्षेत्र में इनका प्रदर्शन अव्वल है मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं

डाइट जशपुर के प्राचार्य सिद्धकी की जी ने कहा कि – गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रसिद्ध यह विद्यालय जशपुर जिले का नाम प्रदेश में रौशन कर रहा है यहां के बच्चों में ऐसी क्षमताएं हैं कि आने वाले समय में यह विद्यालय अपने इतिहास को बरकरार रखते हुए अन्य क्षेत्रों में भी और बेहतर प्रदर्शन करेगा

संस्था के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि- वार्षिक उत्सव का आयोजन किए जाने का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास किया जाना और उन्हें हर क्षेत्र में आगे आने का अवसर प्रदान करना है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यार्थियों,शिक्षकों व कर्मचारीयों ने एक परिवार की भूमिका निभाते हुए सफल आयोजन किया है

इस वार्षिक उत्सव के समापन समारोह में पत्रकारगण, अभिभावक, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य विद्यालय की समस्त विद्यार्थी व शिक्षकगण उपस्थित रहे, समापन समारोह में विद्यालय के प्रतिवेदन का पाठन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक महेश कुमार गुप्ता, मंच संचालन विद्यार्थियों की टीम के साथ शिक्षक जयेश सौरभ टोपनो व अंत में आभार ज्ञापन शिक्षक भैरव भौमिक ने किया. इस पूरे आयोजन के लिए अलग-अलग कार्यों के आधार पर प्राचार्य के निर्देशन में शिक्षकों को नोडल बनाया गया था जिन्होंने शिक्षकों की टीम के साथ विद्यार्थियों को नेतृत्व प्रदान करते हुए आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes