एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) की एक्टिंग की तारीफ करता है. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. प्रोफेशनल लाइफ के साथ वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. हाल ही में कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात किया है. उन्होंने बताया कि उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं थीं और उसी वक्त उनका तलाक हुआ था.
अपने डायवोर्स के बारे में क्या बोलीं कल्कि कोचलिन?
मीडिया से खास बातचीत में कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने बताया कि करियर के पीक पर उनके निजी जीवन में परेशानी चल रही थी. कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने कहा, “जब मेरा और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का डायवोर्स हुआ, तब जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और ये जवानी है दीवानी रिलीज हुई थी और फिर ये डायवोर्स हुआ था.”
डायवोर्स के बाद ये थी सबसे बड़ी चुनौती
इस बातचीत के दौरान कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने बताया कि डायवोर्स के बाद उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती रेंट पर घर मिलना था. कल्कि ने कहा कि डायवोर्स के बाद, सिंगल होने की वजह से उन्हें घर रेंट पर मिलना बहुत मुश्किल हो रहा था.
अनुराग कश्यप की फिल्म से कल्कि ने किया था डेब्यू
बता दें कि कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की शादी साल 2011 में हुई थी. इसके बाद साल 2013 के आखिर में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया.
वहीम, अगर कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) के करियर की बात करें तो साल 2008 में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म देव डी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में कल्कि के साथ अभय देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. वहीं, कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) को आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म खो गए हम कहां में देखा गया था. वहीं, सैम बाहदुर में कल्कि ने स्पेशल डांस नंबर किया था.