जशपुरनगर 27 नवम्बर 2024/शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर में संविधान दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान कुंडली, सोनीपत हरियाणा द्वारा अपने प्रमुख कार्यक्रम, ग्राम दत्तक ग्रहण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर निफ्टेम कुंडली के वीएपी के मेंटर प्रो. प्रसन्न कुमार ने कहा कि संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है, जिस दिन 1949 में भारत का संविधान अपनाया गया था। यह अंततः 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ, जब भारत एक गणतंत्र बना। यह दिन संविधान के सिद्धांतों और लोकतंत्र के महत्व को फिर से स्थापित करने का दिन है। उन्होंने कहा कि यह भारत के नागरिकों को अपने नागरिक कर्तव्यों में संलग्न होने और देश के सभी लोगों के लिए एक निष्पक्ष, समावेशी और समान समाज बनाने की दिशा में काम करने का निर्देश देता है।
इससे पहले विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना से अवगत कराया गया तथा मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य खान वक्कारूज़मां खां ने संविधान दिवस मनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान में व्यक्त मौलिक मूल्यों को आत्मसात करने का सुझाव दिया तथा भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी उचित भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने भारतीय संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों के बारे में भी जागरूकता पैदा की।
निफ्टम, कुंडली की वीएपी टीम ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों से महात्मा गांधी के आत्मनिर्भर, समावेशी तथा स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का आह्वान किया। स्थानीय कृषि, बागवानी तथा लघु वनोपज के प्रसंस्करण तथा मूल्य संवर्धन तथा खाद्य क्षेत्र में उद्यमिता में “वोकल फॉर लोकल” का समर्थन करने के निफ्टम के अधिदेश के बारे में भी विद्यार्थियों को समझाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की संकाय सदस्य श्रीमती ग्लोरिया लकड़ा, श्रीमती अमृता अम्बष्ट, श्रीमती श्वेता दूबे, श्रीमती सुनीता केरेकेट्टा, श्रीमती पूनम साव, खुशबू गुप्ता आदि ने भाग लिया।