संसद के शीत कालीन सत्र के दौरान संविधान दिवस के अवसर पर संसद में कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित साँसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि हमारा संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है,संविधान दिवस संविधान सभा के सदस्यों को स्मरण करने का दिन है साथ ही भारत के संविधान को अक्षुण्ण और मजबूत बनाये रखने की जिम्मेवारी भारत के हर नागरिक की है !
इस अवसर पर सांसद ज्योत्सना महंत के साथ रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पीसीसी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम,सांसद सप्तगिरि उल्का के साथ लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने जारी करते हुए सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की है !