Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ अंजोर विजन–2047 का विमोचन, राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में...

नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ अंजोर विजन–2047 का विमोचन, राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने 7 नगरीय निकायों को मिलेंगे अवॉर्ड, विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन है, जिसमें मंडल संयोजक भर्ती परीक्षा, गृह निर्माण मंडल की मकान बिक्री, भारतमाला प्रोजेक्ट और ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की गड़बड़ी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी और आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम सवालों के जवाब देंगे। विधायक धरमलाल कौशिक और राघवेंद्र सिंह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे।

विधानसभा में आज कुल 5 विधेयकों को पटल पर रखा जाएगा। इनमें सबसे प्रमुख “छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय स्थापना और संचालन (संशोधन) विधेयक,” विधेयक होगा जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सदन में पेश करेंगे। इसके अलावा, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा पट्टाधृति अधिकार संशोधन विधेयक सदन में पेश करेंगे।

नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ अंजोर विजन–2047 का होगा विमोचन

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार का बहुप्रतीक्षित विजन डॉक्यूमेंट “छत्तीसगढ़ अंजोर विजन-2047” अब तैयार हो चुका है और इसका भव्य विमोचन आज गुरुवार 17 जुलाई 2025 को शाम 6 बजे नवा रायपुर के एक बड़े होटल में आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक मौके पर राज्य और केंद्र के कई बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे, जिसमें नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी और सीईओ बीवीआर सुब्रमणियम प्रमुख रूप से शामिल होंगे।

यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर अब तक का सबसे महत्वपूर्ण रोडमैप माना जा रहा है, जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त एवं योजना मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में महीनों की कड़ी मेहनत, गहन मंथन और व्यापक विमर्श के बाद तैयार किया गया है।

राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को आज मिलेंगे अवॉर्ड

राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को आज सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष बिलासपुर, कुम्हारी और बिल्हा को उनकी स्वच्छता उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं, रायपुर नगर निगम को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से मिनिस्ट्रीयल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा, जो नगरीय प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य को दर्शाता है। इसके अलावा, सुपर स्वच्छता लीग श्रेणी में अंबिकापुर, पाटन और बिश्रामपुर नगर निकायों को भी स्थान मिला है, जिन्होंने नागरिक भागीदारी और सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

एनएचएम कर्मियों का विधानसभा घेराव आज

नियमितीकरण, ग्रेड पे समेत 10 मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के एनएचएम कर्मचारी आज रायपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे। प्रदेशभर से करीब 16 हजार कर्मचारी नवा रायपुर के धरना स्थल पर जुटेंगे और वहां से मार्च निकालेंगे। इससे पहले बुधवार को ताली-थाली बजाकर जिलों में रैली निकाली गई और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलन 10 जुलाई से जारी है।

रायपुर में आज के कार्यक्रम

राजधानी रायपुर में आज धार्मिक, सांस्कृतिक और नीतिगत कार्यक्रमों की श्रृंखला देखने को मिलेगी। दिनभर शहर के विभिन्न स्थलों पर विविध आयोजन होंगे, जिनमें भाग लेने के लिए आमजन आमंत्रित हैं।

इक्तीसा जाप

जैन समाज द्वारा दादा गुरुदेव इक्तीसा जाप का आयोजन आज रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में किया जाएगा।

अखंड रामायण पाठ

श्रावण मास के पावन अवसर पर संगीतमय अखंड रामायण पाठ श्रीहनुमान मंदिर, सप्रे शाला परिसर, बुढ़ापारा में पंडित दिलीप महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है।

रुद्राभिषेक

विश्व जागृति मिशन द्वारा ब्रह्मलोक आश्रम, परसदा में सुबह 9 बजे से रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है।

सहस्त्र जलधारा एवं महामृत्युंजय मंत्रोच्चार

काशी और वृंदावन से आए विद्वानों द्वारा महामृत्युंजय मंत्र के साथ सहस्त्र जलधारा और अभिषेक का आयोजन प्रातः 9 बजे से श्रीसुरेश्वर महादेव पीठ, श्रीसुरेश्वर महादेव चौक, खम्हारडीह में किया जा रहा है।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes