Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़साय आज अलग-अलग जिलों का करेंगे औचक निरीक्षण, कांग्रेस आज निकालेगी तिरंगा...

साय आज अलग-अलग जिलों का करेंगे औचक निरीक्षण, कांग्रेस आज निकालेगी तिरंगा यात्रा, बिलासपुर ने रोमांचक फाइनल में जीता टी-20 खिताब, रतनपुर के पहलवानों ने भिलाई में लहराया परचम…

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तीसरे चरण का आज पांचवां दिन है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विभिन्न जिलों का औचक निरीक्षण करेंगे. वे योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए आम जनता से सीधा संवाद भी करेंगे. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) और कोरिया जिले का दौरा कर जनहित योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया था. 

कांग्रेस की तिरंगा यात्रा आज

कांग्रेस पार्टी आज रायपुर में राज्य स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगी. यह यात्रा सुबह 10 बजे राजधानी के कालीबाड़ी क्षेत्र से निकाली जाएगी. AICC के निर्देश पर PCC द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देना है. यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, AICC सचिव और सह प्रभारी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 को आएंगे छत्तीसगढ़

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को छत्तीसगढ़ के सरगुजा दौरे पर रहेंगे. वे अंबिकापुर में एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे प्रदेश को साढ़े तीन लाख पीएम आवास की सौगात देंगे. साथ ही सरगुजा संभाग को कई अन्य योजनाओं की सौगात मिलने की भी संभावना है. इस सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, राज्य के कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे.

मंत्री लखनलाल देवांगन आज करोड़ों रुपये के विकास कार्याें का करेंगे भूमिपूजन  

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन आज कोरबा में 1.18 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम शाम 4 बजे कोसाबाड़ी जोन में होगा, जिसमें वार्ड 32 में सीसी रोड-नाली निर्माण, बैगीनडभार में पेवर ब्लॉक, भगत समाज मुक्तिधाम में बाउंड्री वॉल, पीडब्ल्यूडी स्कूल में साइकिल स्टैंड सहित कई कार्य शामिल हैं. इसके बाद शाम 5 बजे गोकुलनगर हाउसिंग बोर्ड में भी भूमिपूजन कार्यक्रम होगा, जिसमें आंगनबाड़ी भवन, PVC पाइपलाइन, स्कूल में साइकिल स्टैंड और शेड निर्माण शामिल हैं. इससे पहले दोपहर 3 बजे मंत्री देवांगन टीपी नगर जोन कार्यालय में सुशासन तिहार के समाधान शिविर में भाग लेंगे.

छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट

मई के महीने में गर्मी भीषण रूप ले लेता है, लेकिन इस बार ऐसा फिलहाल नहीं दिख रहा है। बारिश और आंधी-तूफान के कारण गर्मी से राहत बनी हुई है। हालांकि अब अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर शुरू हो रहा है। फिलहाल 2 दिनों तक मेघगर्जन, तेज हवा चलने और वर्षा की संभावना बनी हुई है। 

खेल की खबरें

बिलासपुर ने रोमांचक फाइनल में जीता टी-20 खिताब

रायपुर में खेले गए अंतर जिला एलीट ग्रुप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में बिलासपुर ने मायामा बीसीए को सुपर ओवर में हराकर खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवर में 133-133 रन बनाए। सुपर ओवर में बीसीए सिर्फ 2 रन ही बना सकी, जिसे बिलासपुर ने 0.3 ओवर में हासिल कर लिया। मोहित राउत ने निर्णायक भूमिका निभाई।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ की जूडो टीम चौथे स्थान पर

सातवीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ की जूडो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में चौथा स्थान हासिल किया। बस्तर की रंजीता कुरेती ने 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। बालिका खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए जूडो संघ ने सभी को बधाई दी।

विवान दीक्षित ने शतरंज प्रतियोगिता में मारी बाजी

बिलासपुर के विवान दीक्षित ने अंडर-13 जिला शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। चेस एकेडमी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विवान के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिलेभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है।

रतनपुर के पहलवानों ने भिलाई में लहराया परचम

भिलाई में आयोजित अंडर-17 राज्य स्तरीय कुश्ती ट्रायल में रतनपुर के पहलवानों ने 9 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। सभी विजेता अब 25 से 27 मई तक चंडीगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

रेनबुकान कराते चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ बना चैंपियन

देहरादून में आयोजित 21वीं अखिल भारतीय रेनबुकान कराते-डो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने 34 पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया। राज्य के खिलाड़ियों ने काता और कुमीते दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। टीम को प्रशिक्षकों बहोरन वर्मा और नेमस साहू ने तैयार किया।

रायपुर में आज के कार्यक्रम

महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजन आज

रायपुर के टाटीबंध चौक के पास 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम में आतिशबाजी, भंडारा और गरीबों की मदद की जाएगी। आयोजन में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।

सलील चौधरी की स्मृति में संगीत संध्या 10 मई को

स्वर सप्तक संस्था 10 मई को शाम 7:30 बजे सलील चौधरी की स्मृति में संगीत संध्या का आयोजन करेगी। संस्कृति विभाग परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम में कई नामचीन गायक प्रस्तुति देंगे।

11 मई को बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में नृसिंह जन्मोत्सव

रायपुर के बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में 11 मई को शाम 5 बजे नृसिंह जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर भक्त प्रहलाद, हिरण्यकश्यप और भगवान नृसिंह के पात्रों का जीवंत मंचन किया जाएगा। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes