जशपुर
सामाजिक समरसता के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील कलेक्टर, जिला जशपुर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा ओंकार यादव द्वारा कैलाश गुफा धाम महा शिवरात्रि के संबंध में विकास खण्ड स्तरीय सर्व विभाग प्रमुखों का बैठक आहूत किया गया। बैठक का मुख्य एजेण्डा श्रद्धालु भक्तों/दर्शनार्थियों के आवागमन व अन्य आवश्यक सुविधाओं के व्यवस्था से संबंधित था। तद्नुसार श्रावण मास के रविवार तथा सोमवार तथा प्रदोष तिथि कैलाश गुफा मंदिर में भक्तों एवं दर्शनार्थियों की अत्यधिक बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सनातन संत समाज गहिरा के पदाधिकारियों से चर्चा अनुसार श्रावण मास के दौरान व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
श्रावण मास में कैलाश गुफा धाम में भक्तों/दर्शनार्थियों के अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत इस बार भी बेरिकेटिंग की चाक-चौबंध व्यवस्था रखने के निर्देश दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी गत वर्ष की भांति लोक निर्माण विभाग बगीचा एवं वन परिक्षेत्राधिकारी बगीचा को दिया गया है। दर्शनार्थियों के स्वास्थ्य के विशेष ध्यान देने हेतु कैलाश गुफा में कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं भक्तों/दर्शनार्थियों के स्वास्थ्य लाभ के लिय चिकित्सा दल पर्याप्त आवश्यक दवाईयों के साथ दो पाली में डॉक्टर एवं स्टाफ तैनात रहेंगे। विशेष तिथियों में जब भक्तों की भीड़ अधिक होती है, चिकित्सा दल एम्बुलेंस के साथ उपस्थित रहेंगे। कैलाश गुफा में जलाभिषेक के दिन श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों की अधिक संख्या के दृष्टिगत सुरक्षा बल लगाये जाने के निर्देश दिया गया है। जलाभिषेक के लिये जाने वाले एवं जलाभिषेक कर वापस आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पृथक-पृथक पंक्ति व्यवस्थित किये जाएंगे। गुफा के अंदर मंदिर में सीमित संख्या में ही दर्शनार्थियों को प्रवेश की अनुमति दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं ताकि मंदिर के अंदर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो सके। इसके लिये कैलाश गुफा परिसर में आवश्यक पुलिस बल तैनात किये जाएंगे। जलाभिषेक के दिन चुंकि सूर्योदय के काफी पहले से ही भक्तगण पंक्तिबद्ध हो जाते हैं ऐसे में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था आवश्यक है। बैठक में इसके लिये लोक निर्माण विभाग (ई.एण्डएम.) जशपुर एवं सहायक अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित बगीचा के द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही कर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश हैं। कैलाश गुफा परिसर में पेयजल व्यवस्था नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बगीचा एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बगीचा द्वारा सनातन संत समाज गहिरा एवं ग्राम पंचायत से समन्वय स्थापित कर की जावेगी। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए कैलाश गुफा जाने वाले भक्तों के मुख्य मार्ग से कैलाश गुफा तक के लिये आवश्यकतानुसार सड़क का मरम्मत करने निर्देश हैं। शौचालय व्यवस्था अत्यावश्यक व्यवस्था है इसके लिये सचिव, ग्राम पंचायत सोनगेरसा, ग्राम पंचायत में निर्मित शौचालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई व आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। इसके अतिरिक्त पूरे श्रावण मास तक के लिये कैलाश गुफा परिसर में चलित शौचालय की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। पार्किग में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसलिये इसकी सम्पूर्ण जिम्मदारी थाना प्रभारी बगीचा को दी गयी है। समस्त प्रकार के व्यवस्था के लिये तहसीदार बगीचा/सन्ना तथा नायब तहसीलदार बगीचा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कांवड़ यात्रा आने के दिन मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों/ट्रकों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना ना रहे।
बैठक में श्री खिरेन्द्र सिंह सचिव सनातन संत समाज गहिरा गुरू मुख्यालय सामरबार बगीचा, तहसीलदार बगीचा, तहसीलदार सन्ना, नायब तहसीलदार बगीचा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत बगीचा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बगीचा, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बगीचा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगीचा, सहायक अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बगीचा, सहायक अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत क.मर्या. बगीचा, वन परिक्षेत्राधिकारी बगीचा, वन परिक्षेत्राधिकारी सन्ना, थाना प्रभारी बगीचा, थाना प्रभारी सन्ना एवं चौकी प्रभारी पण्डरापाठ उपस्थित रहे।