जशपुर-विधानसभा चुनाव 2018 के नामांकन की प्रक्रिया में आज 14 पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र हेतु भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से श्री रामपुकार सिंह,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की ओर से श्री महेश्वर पैंकरा,भाजपा की ओर से श्री शिवशंकर पैंकरा ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया,
कांग्रेस की ओर से आज जशपुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में क्रमश श्री विनय भगत जशपुर,श्री उतम दान मिंज कुनकुरी,श्री रामपुकार सिंह ने पत्थलगांव के लिए समर्थकों के साथ उपस्थित होकर नामांकन दाखिल किए
इसी तरह जनता कांग्रेस की ओर से एक मात्र पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री एम एस पैंकरा ने अपना नामांकन अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में बाजे गाजे के साथ दाखिल किया,जोगी कांग्रेस की ओर से सैकड़ो कार्यकर्ता पत्थलगांव से जशपुर पहुँच कर बहुत ही उत्साहित होकर नामांकन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जोगी कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य श्री रविन्द्र भाटिया,जिलाध्यक्ष श्री पाल भाटिया ,श्री रमेश गुप्ता,श्री पास्कल पन्ना,श्रीमती बैजंती टोप्पो,श्री शूद्रों यादव,श्रीमती गायत्री बघेल,श्रीमती सुशीला पैंकरा,श्री जोशेफ बड़ा,श्री देवेंद्र धीरी, श्री ललित लहरे,श्री गोबिंद लहरे,कु प्रेमलता लहरे, श्री मोनू खान
श्री मुरली यादव,श्री चूड़ा मणि यादव,
श्री मोहर साय पैंकरा,श्री चंद्रकांत चौहान,श्री देव साय, श्री बृजमोहन ,श्री गंझू कोतबा,श्री दिलबोध,श्री रोहित यादव लुड़ेग सहित प्रमुख कार्यकर्ताओ की उपस्थित रही।
Follow me in social media