ग्रामीण विकास परिषद के द्वारा गाॅंधी दिवस पर 2 दिवसीय पद यात्रा प्रारम्भ

0

पत्थलगांव – बापू महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में बी टी आई चैक पत्थलगांव से इंजको, कुनकुरी, उरांॅंवपारा, छोटकीपारा, कदमपारा, कोडोपारा, जोराडोल, सुगापारा, सरनापारा, होते हुए ग्राम तिलडेगा तक होगी । ग्रामीण विकास परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटिया के नेतृत्व में दो दिवसीय सद्भावना पद यात्रा निकाली गई, गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में निकली सद्भावना यात्रा का शुभारंभ बी टी आई चैक से किया गया। इस दौरान ग्रामीण विकास परिषद के समस्त सदस्य हरजीत सिंह भाटिया, जे0डी0 सिंह, रमेश मेहरा, पास्कल पन्ना, वीरेंद्र सिंह, प्रकाश चैहान सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे। इस सद्भावना यात्रा में महिलाओं ने भी अपनी सहभागिता दिखाई। सद्भावना यात्रा के दौरान जगह जगह ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न ग्रामो में भ्रमण कर ग्रामीणों को जागृत कर गांधी जी के विचारों का प्रचार कर विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूक करना है। भु्रण हत्या, नशा, पर्यावरण प्रदूषण, दहेज प्रथा, एचआइवी एड्स, क्षेत्रवाद, बाल शोषण, जातिवाद, संप्रदायवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार आदि के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक करना है। यह गांधी जी की सदभावना यात्रा का आयोजन ग्रामीण विकास परिषद की ओर से किया गया है। ग्रामीण विकास परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटिया ने कहा कि यह 13 किलोमीटर की यात्रा तय कर लाखो ग्रामीणों तक महात्मा गांधी जी के सामाजिक चेतना के विचारों से अवगत कराया जाएगा। यह यात्रा 10 मुख्य ग्राम से होकर गुजरेगी। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए ग्रामीण आगे आ रहे है और सहयोग कर रहे है। इस यात्रा में छात्र छात्राएं भी अपना सहयोग दे रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed