पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जशपुर पुलिस ने, देश के वीर शहीदों को किया याद

0

 

जशपुर:- *अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस परेड का आयोजन पुलिस लाइन जशपुर में रविवार 21 अक्टूबर समय प्रातः 9:00 बजे को प्रारंभ किया गया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत सिंह ठाकुर ने गत वर्ष में देश में कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 414 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के नाम का वाचन किया । वाचन पश्चात शहीद परेड प्रारंभ हुआ।*

*स्मृति दिवस पर शहीद परिवार के परिजन जब स्मारक पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे तो उनकी आंखें भर आई और नम आंखों से परिजनों ने श्रद्धांजलि दी। एसपी श्री प्रशांत सिंह ठाकुर ने देश भर में विभिन्न सुरक्षा बलों के शहीद हुए 414 जवानों के नाम पढ़ कर सुनाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पुलिस एवं नगर सेना के जवान शहीद परेड में शामिल हुए। जिसके परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन , परेड टुआइसी उप निरीक्षक राकेश सूर्यवंशी जिला बल के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक सुनील दास और नगर सेना प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक लोचन पैकरा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।*
परेड के बाद पुलिस अधीक्षक,CRPF के उप कमांडेंट,2 ic सहित Crpf एवं जिला बल के सभी जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि दी।*

इसके पश्चात पुलिस परिवार के बच्चों ने *हमारे देश के अमर सहीद जवानों* के विषय मे चित्र कला आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने कला का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता में अच्छे ड्राइंग बनाने वाले बच्चों को पुलिस अधीक्षक महोo द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सहीद परिवार को रक्षित केंद्र के सभाकक्ष में दरबार लगाकर उनकी विभिन्न समस्याओं को सुना गया एवं निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारी को आदेशित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय सहित crpf के उप कमांडेंट,रक्षित निरीक्षक महोदय, सभी थाना/ चौकी प्रभारी आदि पुलिस बल और सहीद परिवार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed