जसपुर-
सर्व शिक्षा अभियान एवं साक्षरता द्वारा संचालित गतिविधियों के प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जशपुरनगर 29 सितम्बर 2018/
जिले के सभी खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों, अधीक्षिका, के.जी.बी.व्ही., अधीक्षक, 50 सीटर छात्रावास, बी.आर.पी.(समावेषी षिक्षा), साक्षरता समन्वयकों की संयुक्त रूप से सर्व शिक्षा अभियान एवं साक्षरता द्वारा संचालित गतिविधियों के प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने विगत दिवस शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ली।
बैठक में डाॅ. शुक्ला के द्वारा विभागीय समस्त गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विकासखण्डवार प्रगति की समीक्षा की गई।
जिसमें शाला भवन की स्थिति, शालेय व्यवस्था, डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम षिक्षा गुणवत्ता अभियान 2018 के तहत् अकादमिक माॅनीटरिंग एवं सम्पर्क फाउण्डेषन के प्रशीक्षणअनुसार प्राथमिक शालाओं में गणित/अंग्रेजी किट पर आधारित षिक्षण व्यवस्था सुनिष्चित कराने के निर्देष दिये।
जिले में षिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को नियमित माॅनिटरिंग करने भी कहा।
उन्होंने शाला प्रबंध समिति एवं शाला विकास योजना की भी समीक्षा की।
मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हांकित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शालाओं के भवन एवं शौचालय की स्थिति की जानकारी ली गई तथा इस संबंध में मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हांकित शालाओं में मरम्मत/जीर्णोधार के कार्याें को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देष भी दिये।
इसके अलावा उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं का मतदाता परिचय-पत्र शत्-प्रषितत बनवाये जाने के निर्देष दिये।
साथ ही प्रत्येक विकासखण्ड में 01 ऐसे केन्द्र का चिन्हांकन किए जाने कहा जहां सर्वाधिक दिव्यांग मतदाता हो। तथा उस केन्द्र को आदर्ष दिव्यांग मतदाता केन्द्र बनाने के निर्देष भी दिए।