सर्जिकल स्ट्राइक पर जिले में निकाली गई मैराथन रैली ●4 हजार से अधिक लोगों ने ली देश सेवा की शपथ● विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन* सेवा निवृत्त कर्मचारियों का हुआ सम्मान

0

सर्जिकल स्ट्राइक पर जिले में निकाली गई मैराथन रैली

सेवा निवृत्त कर्मचारियों का हुआ सम्मान
जशपुरनगर 29 सितम्बर 2018/

सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पूरे होने पर जशपुर जिले में सेना के पराक्रम के लिए मैराथन रैली का आयोजन किया गया।

रैली को सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं जशपुर विधायक श्री राजशरण भगत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय, कलेक्टर डाॅ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री प्रषांत सिंह ठाकुर, सीआरपीएफ कमांडेड एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुलदीप शर्मा उपस्थित थे।
रैली में लगभग 4 हजार की संख्या में लोगों ने भाग लेकर शपथ ली ।


सेना के पराक्रम के लिए आयोजित इस मैराथन रैली में लगभग 4 हजार की संख्या में लोग शमिल हुए।

यह रैली जयस्तंभ चैक से प्रारंभ होकर, बालाजी मंदिर, महाराजा चैक, सन्ना रोड, करबला चैक, दिगम्बर जैन स्कूल, बस स्टैण्ड से होते हुए रणजीता स्टेडियम में समाप्त हुई।

यहां खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देष की रक्षा हेतु देष सेवा की शपथ भी दिलाई।

लगभग 4 हजार की संख्या में सीआरपीएफ, एनसीसी, स्कूली एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकगण उपस्थित होकर शपथ ग्रहण किए।


पराक्रम गीत का भी हुआ प्रदर्षन
इस अवसर पर महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं के द्वारा वीर सेनाओं के उत्साह हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्षन किया गया।

जिले के माॅडल स्कूल के एडोटोरियम में छात्र-छात्राओं को पराक्रम गीत वीडियो भी दिखाए गए।


पुलिस एवं बीसएसएफ के सेवा निवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित


सर्जिकल स्ट्राइक दिवस के अवसर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय ने पुलिस एवं बीएसएफ के सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को शाॅल एवं श्री फल से उनका सम्मान किया।

जिसमें सेवा निवृत्त उप निरीक्षक श्री बी.एन.तिवारी, सेवा निवृत्त आरक्षक श्री सिन्धु राम, सेवा निवृत्त निरीक्षक श्री कबीर साय एवं बीएसएफ के सेवा निवृत्त हवलदार श्री राजेष लकड़ा को सम्मानित किया गया।


नाटक एवं रंगौली प्रतियोगिता का होगा आयोजन


जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.आर धुर्वे ने बताया कि रविवार 9 सितम्बर को सर्जिकल स्ट्राइक के अवसर पर नाटक एवं रंगौली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने समस्त इच्छुक छात्र-छात्राओं को महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित होकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु आग्रह किया है।


इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधि, जशपुर एसडीएम श्री पाटले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.आर. धुर्वे, राजीव गांधी शिक्षा मि के जिला मिमन्वयक श्री शषिकान्त सिंह, सीएमओ जषपुर श्री जितेन्द्र कुषवाहा, सहायक संचालक किषोर केरकेट्टा, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री बी.पी जाटवर, जिला खेल अधिकारी श्री पी.एल सिदार, प्राचार्य जी. टोप्पो सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed