ब्रह्माकुमारी शिवानी और फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेराय का इण्डोर स्टेडियम में उद्बोधन समारोह कल २८ सितम्बर को). -शाम को  ६.३० बजे इण्डोर स्टेडियम बुढ़ापारा में आम जनता के लिए आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम वाह जिन्दगी वाह में

0

 

 

ब्रह्माकुमारी शिवानी और फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेराय का इण्डोर स्टेडियम में उद्बोधन समारोह कल (२८ सितम्बर को)


रायपुर, २७ सितम्बर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा कल शुक्रवार, २८ सितम्बर को शाम ६.३० बजे श्याम टॉकीज के निकट स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्थित इण्डोर स्टेडियम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी और जाने-माने फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेराय का दिव्य उद्बोधन समारोह -वाह जिन्दगी वाह का आयोजन किया गया है।

विषय होगा- सुखद और तनावमुक्त जीवन का आधार।

पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी शुक्रवार, २८ सितम्बर को सुबह इण्डिगो के नियमित विमान द्वारा सुबह ९.३० बजे रायपुर पहुचेंगी।

पश्चात शाम को  ६.३० बजे इण्डोर स्टेडियम बुढ़ापारा में आम जनता के लिए आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम वाह जिन्दगी वाह में हिस्सा लेंगी।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का छत्तीसगढ़ में यह चौथा प्रवास है। इसके पहले वह शान्ति सरोवर और विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में व्याख्यान देने आ चुकी हैं।

ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि शनिवार, २९ सितम्बर को सुबह ६.३० बजे ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी और सुरेश ओबेराय दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साईन्स कालेज ग्राउण्ड में इण्डियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी (IAN) के २६ वें वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर आयोजित समारोह में च्च्एम्पावरिंग हीलिंग माईण्ड्सज्ज् (Empowering Healing Minds) विषय पर अपने विचार रखेंगे।

उन्होंने अवगत कराया कि  ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी आस्था, संस्कार और पीस ऑफ माइण्ड जैसे आध्यात्मिक चैनलों में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम अवेकनिंग विथ ब्रह्माकुमारीज (Awakening With Brahma Kumaris) की मुख्य वक्ता हैं। सकारात्मक सोच, तनावमुक्त जीवनशैली, जीवन मूल्य और आन्तरिक शक्ति की खोज जैसे विषयों पर अपने प्रभावशाली, ओजस्वी एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ व्याख्यान प्रस्तुत करने के लिए ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी देश-विदेश में अत्यन्त मशहूर हैं। उन्होंने जीवन के विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन और विश्लेषण किया है। जो कि उनके व्याख्यानों से स्पष्ट अनुभव होता है। शिवानी दीदी को सुनना ऐसा मोहक अनुभव है जो कि किसी भी व्यक्ति को उनके जीवन की समस्याओं के सटीक समाधान का अनुभव कराता है।

इसके अलावा दो दर्जन से अधिक कार्पोरेट संस्थान जैसे कि मारूति, एस्कार्ट्स, इफ्को, एन.टी.पी.सी., एन.एच.पी.सी., गोदरेज, रिलैक्सो, पारले जी, आदि-आदि संस्थानों में व्यक्तिगत कौशल और जीवन उर्जा जैसे विषयों पर निरन्तर संवाद, सेमीनार तथा व्याख्यान आयोजित करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाता है।

३० सितम्बर से राजयोग शिविर

रविवार, ३० सितम्बर से शान्ति सरोवर सड्ढू और विश्व शान्ति भवन चौबे कालोनी में सात दिवसीय राजयोग शिविर रखा गया है, जिसमें नि:शुल्क राजयोग की शिक्षा दी जाएगी।

शिविर का समय सुबह और शाम ७ से ८.३० बजे होगा।

शिविर में भाग लेने वालों के लिए पंजीयन की व्यवस्था इन्डोर स्टेडियम में की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed