मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, छत्तीसगढ़ में 3 लाख 66 हजार 384 वोटरों की संख्या में बढ़ोत्तरी, 

0

 

रायपुर.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर आज सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुब्रत साहू ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि राज्य में कुल एक करोड़ 85 लाख 45819 मतदाता हैं. जिनमें त्रितीय लिंग के 1059 मतदाता हैं. 10 लाख से अधिक ट्रांजेक्शन की सूचना आईटी विभाग को दी जाएगी

उन्होंने बताया कि चुनाव के समय शराब के अवैध उपयोग रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

दैनिक व्यय लेखा पुस्तिका में व्यय दर्ज करना होगा. इसके अलावा बैकों से हुए ट्राजेक्शन पर निगरानी रहेगी.

1 लाख से अधिक निकासी और जमा पर पैनी नजर रखी जाएगी.

अभ्यार्थियों के परिजनों के खाते से 1 लाख के अधिक ट्राजेक्शन पर नजर रहेगी.

उन्होंने बताया कि राज्य के 61 फीसदी वोटरों की उम्र 40 साल से कम है.

32 फीसदी मतदाताओं की उम्र 30 साल से कम है.

राज्य में 3140 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है.

इसके अलावा 40 साल से कम उम्र के मतदाताओं की संख्या करीब 1 करोड़ 72 हजार है.

18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 4,96,954 हैं.

वहीं पिछले विधानसभा चुनाव के अपेक्षा इस बार वोटरों की संख्या में 366384 बढ़ोत्तरी हुई है.

अब राज्य में कुल मतदाताओं की एक करोड़ 85 लाख 45819 है.

उन्होंने ये भी बताया कि सबसे अधिक मतदाता की संख्या रायपुर में है. जबकि सबसे कम मतदाताओं की संख्या नारायणपुर में है.

दिव्यांगों के लिए मतदान केन्द्रों पर रैम्प व व्हील चेयर की व्यवस्था होगी.

चुनाव के दौरान व्यय निगरानी के तहत प्रचार-प्रसार में खर्च करने की राशि पर भी चुनाव आयोग नजर बनाकर रखेगी.

प्रत्याशियों के पत्नी, रिस्तेदारों पर एक लाख से अधिक निकासी पर आयोग की पैनी नजर रहेगी.

इसके अलावा सभी खर्च का मानक दर तय आयोग करेगी.

सभी कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान शराब के अवैध वितरण और अवैध परिवहन के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी कार्रवाई की वीडियोग्राफी करने का भी निर्देश दिया गया है. जिससे की बाद में कोई समस्या पैदा न हो सके.

वहीं उन्होंने बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हैदराबाद की ICIL कंपनी की ईवीएम मशीन से किया जाएगा. प्रदेश भर में सभी जगह इसी कंपनी के ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव मतदान से पहले इस ईवीएम मशीन का मॉकपोल किया जाएगा. जिसमें 50 वोट डालकर इसका निरीक्षण किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed