नगरपालिका परिषद जशपुर के सभी वार्डो में निर्वाचन विभाग और यश प्रण के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन किया जा रहा है। जश प्रण के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी के माध्यम से कैसे मतदान करेंगे इसकी जानकारी स्थानीय वार्डों के मतदाताओं को दी जा रही है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जशपुर नगरपालिका के सभी वार्डों में लगातार मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । सभी वार्डों में अब वार्डों में निर्वाचन विभाग और यश प्रण के निर्देशानुसार मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन कर स्थानीय नागरिकों कार्यप्रणाली से अवगत कराया जा रहा है। इसमें नागरिकों एवं मतदाताओं के द्वारा उत्साहपूर्वक ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी की जानकारी ली जा रही है।
Follow me in social media