तमनार बलवाकांड के फरार आरोपी एवं महाराज दल समर्थक राकेश रात्रे के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज

0

 

रायगढ़-

जिले के तेजतर्रार पुलिस कप्तान दीपक झा के कुशल निर्देशन में हो रही पुलिसिया कार्यवाही की वजह से जिले भर के अपराधियों के हौसले पस्त है कोल कबाड़ माफिया जुआ सट्टा व अवैध कारोबार करने वाले इन दिनों भूमिगत हो गए है l

अपराधियो पर लगाम कसे जाने की कड़ी में आज चक्रधर नगर थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने तीन माह पुराने मामले में तहकीकात कर तमनार बलवा कांड के फरार आरोपी राकेश रात्रे के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है l

शहर के युवा पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता व सोशल एक्टिविस्ट अमित पांडे की रिपोर्ट पर यह कार्यवाही की गई l

उनके चक्रधर नगर रेलवे क्रोसिंग के निकट स्थित प्रेस कार्यालय में दिन दहाड़े हुज्जतबाजी की गई थी l

तथाकथित छुटभैये नेता राकेश रात्रे अपने अन्य 4 साथियों के साथ डंडे रॉड लैस होकर उत्पात मचाया व जिला भाजपा मंत्री आशीष ताम्रकार की मौजूदगी में युवा पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी थी l

अमित पांडेय की लिखित शिकायत पर मामले की विवेचना उपरांत शिकायत को सही पाये जाने के बाद आज आइपीसी की धारा 294 व 506 के तहत एफआईआर कर लिया है ।
 राकेश रात्रे के खिलाफ बीते साल नवंबर में तमनार में हुये बलवाकाण्ड के एक बहुचर्चित मामले में भी आईपीसी की धारा 307 व एट्रोसिटी के तहत अपराध दर्ज है जिसमें राकेश रात्रे अभी फरार चल रहा है ।

विदित हो कि जोगी कांग्रेस की महिला विंग की अध्यक्षा ने भी राकेश रात्रे के खिलाफ स्कूल में बच्चियों के शौचालय को जेसीबी लगाकर बलात तोड़े जाने एवं जमीन को बलपूर्वक कब्जा किये जाने संबंधी लिखिये शिकायत सौपी थी l

पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed