करोड़ो रु मुआवजा भुगतान के लिए जनता कांग्रेस ने किया बागबहार में सत्याग्रह-सैकड़ो किसान उपस्थित-किसानों ने कहा भाजपा कांग्रेस दोनो ने सहयोग नही किया-जोगी अब विकल्प-कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही का आस्वासन दिया

0

पत्थलगाव-

बांध एवम नहर निर्माण सहित सड़को के निर्माण हेतु शासन द्वारा कृषकों की अधिकृत की गई भूमि का वर्षो से लंबित करोड़ो रु के भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्यासी श्री एम एस पैंकरा के नेतृत्व में  बागबहार में तहसील कार्यालय के पास विशाल सत्याग्रह किया,

इससे पूर्व 21 अगस्त को कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर भुगतान हेतु निवेदन किया गया।

सत्याग्रह में रेडे,चिकनिपानी, जमझोर,झिमकी,बागबहार कुकुरभूकका,सहित आस पास के कृषको ने उपस्थित होकर कहा कि अनेको बार पूर्व विधायक रामपुकार सिंह,वर्तमान विधायक शिवशंकर साय, अजजा आयोग के अध्यक्ष नन्द कुमार साय से भी वर्षो से लंबित भुगतान दिलाने की मांग की गई तथा विभिगीय अधिकारियों को भी निवेदन किया गया परन्तु न ही कांग्रेस न ही भाजपा और न ही अधिकारी किसी ने भी किसानों के बकाया भुगतान हेतु सहयोग किया।

बूटन राम ने कहा भाजपा कांग्रेस दोनो पार्टी ठगवा है

सभा को संबोधित करते हुए बूटन राम ने कहा कि इतने वर्षों के बाद पहली बार श्री एम एस पैंकरा जोगी कांग्रेस प्रत्यासी ने हमारी बात सुनी और हमे कलेक्टर तक ले जाकर हमारी बात पहुचाई ओर कलेक्टर ने भी हमारी मांग पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया,

चूड़ा मणि ने कहा कांग्रेस भाजपा दोनो धोखेबाज है अब अजीत जोगी विकल्प है

श्री चूड़ा मनी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस दोनो पार्टी किसानों को सिर्फ धोका देते है अब हमें हमारे सहयोग के लिए विकल्प मिल गया है जो हमारी बात ऊपर तक पहुचा सखता है,

बृजमोहन ने किसानों की सरकार बनाने का आव्हान किया

श्री बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने तो सिर्फ किसानों का शोषण किया है रामपुकार सिंह को वर्षो वोट देने के बाद भी कभी किसानों का साथ नही दिए,श्री बृजमोहन ने जोगी जी के नेतृत्व में किसानों की सरकार बनाने का आव्हान किया।श्री एम एस पैंकरा ने कहा कि किसानों की लड़ाई में जोगी कांग्रेस किसानों के साथ है ,ओर 23 अगस्त को तमता नहर एवम बांध के पीड़ित किसानों के साथ तमता में सत्याग्रह किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed