जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) का खेत चलो अभियान का समापन 11 अगस्त को होगा हरेली त्योहार के दिन
29 जुलाई को फिर खेत मे जाएंगे कार्यकर्ता
रायपुर
२३ जुलाई को प्रारम्भ हुए “खेत चलो अभियान” के अंतर्गत कल 29 जुलाई को सभी कार्यकर्ता खेतों में जाकर श्रमदान करेंगे।
कल “हल पूजा” नहीं होगी बल्कि हल को गुलाबी रंग में पेंट करके/ अथवा गुलाबी कपड़ा बाँध कर, उस से बियासी करके कार्यकर्ताओं द्वारा श्रमदान किया जाएगा।
इसी तारतम्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो श्री अजीत जोगी उनके निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगाँव के लिटिया गाँव तथा श्री अमित जोगी अभनपुर विधान सभा के टेक री गाँव में किसानों के साथ हल चलाकर श्रमदान करेंगे।
“खेत चलो अभियान” का समापन ११ अगस्त को दोपहर १२ बजे “हरेली पर्व” के दिन हर्षोल्लास से “हल पूजा” के साथ होगा। सभी विधान सभा मुख्यालयों में लोक सभा प्रभारी, ज़िला अध्यक्ष, विधान सभा प्रत्याशी, विधान सभा प्रभारी, विधान सभा पर्यवेक्षक तथा तीनों मोर्चा संगठन अध्यक्ष संयुक्त रूप से हल पूजा कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा आगामी कार्यक्रमों के सम्बंध में प्रेस के साथियों से भेंटवार्ता करेंगे।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अब्दुल हमीद हयात |*द्वारिका साहू
प्रभारी महामंत्री |*कार्यक्रम संयोजक
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖